Thursday, April 25, 2024
- Advertisement -
HomeUttar Pradesh NewsMeerutराजस्थान में सड़क हादसे में मारे गए रोहटा के पांच लोग, कोहराम

राजस्थान में सड़क हादसे में मारे गए रोहटा के पांच लोग, कोहराम

- Advertisement -
  • खोली से मंदिर में दर्शन कर कर वापस लौटते समय सुजानगढ़ के पास हुआ हादसा
  • मृतकों में महिलाएं और बच्चे भी शामिल

जनवाणी संवाददाता |

रोहटा: राजस्थान के खोली स्थित मोहनराम धाम में दर्शन करके लौट रहे रोटा क्षेत्र के 5 लोगों के मौत हो गई मौत की खबर पाकर गांव में मातम छा गया और परिवार वालों में कोहराम मच गया। बताया गया है कि दर्शन के बाद सोमवार सुबह सभी लोग पिकअप से वापस लौट रहे थे जिस वक्त यह हादसा हुआ।

राजस्थान के चुरू जिले में सोमवार सुबह एक सड़क हादसे में रोहटा क्षेत्र के गांव उकिसया व किनौनी निवासी पांच लोगों की मौत हो गयी। मृतकों में दो पुरुष, दो महिलाएं एवं एक बच्ची शामिल है।

पुलिस ने इसकी मृतक के परिवार वालों को जानकारी दी। सुजानगढ़ थाने के उपनिरीक्षक राकेश सांखला ने बताया कि फतेहपुर राजमार्ग पर लोडसर गांव के पास यह हादसा उस समय हुआ, जब सुजानगढ़ आ रही एक कार की सामने से जा रहे ट्रोले में टक्कर हो गयी।

कार में सवार दो लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी जबकि तीन ने अस्पताल में दम तोड़ दिया। कार में सवार लोग खेतड़ी के पास एक गांव से सुजानगढ़ की ओर आ रहे थे।

पुलिस ने परिजनों को सूचित किया है। मृतकों में मुन्नी 16 पुत्री जयकरन, कालू 19 पुत्र जयकरन और ममता सभी निवासी उकसिया, जबकि कुसुम 38 पत्नी महेश निवासी किनौनी है। घायलों में एक तीन साल का बच्चा और एक चौदह साल का किशोर भी शामिल है। घायलों में एक की हालत नाजुक बनी हुई है।

वहीं,सड़क हादसे की जानकारी गांव में होने पर शोक की लहर दौड़ गई। अपने परिजनों की जानकारी करने के लिए निकल पड़े। ग्रामीणों ने फिलहाल हादसे की दर्दनाक सूचना को पाकर मृतकों के दोनों गांवों में हादसे की सूचना के बाद से गमगीन माहौल बना हुआ है। परिवार वाले सूचना पाकर मौके के लिए रवाना हो गए थे। देर रात तक वापस नहीं लौटे थे हादसे को लेकर इलाके में बेहद गम का माहौल बना हुआ था।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
- Advertisement -

Recent Comments