Monday, September 9, 2024
- Advertisement -
HomeUttar Pradesh NewsMeerutखाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने लड्डू, पनीर व बर्फी के सैंपल...

खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने लड्डू, पनीर व बर्फी के सैंपल भरे

- Advertisement -
  • रक्षाबंधन के त्योहार को लेकर खाद्य सुरक्षा विभाग की टीमों ने की छापेमारी

जनवाणी संवाददाता |

मेरठ: त्योहारों पर आम जनता को मिलावटी मिठाइयां न परोसी जाएं इसको लेकर खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने जिले भर में कई स्थानों पर छापेमारी की। इस दौरान मिठाइयों के सैंपल भरे गए जिन्हें लैब में जांच के लिये भेजा गया है। रक्षाबंधन पर्व को लेकर जनता को शुद्ध, स्वच्छ व सुरक्षित खाद्य और पेय पदार्थ उपलब्ध कराने के लिए आयुक्त खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन लखनऊ द्वारा निर्देश दिये गए है। इसी क्रम में सहायक आयुक्त खाद्य दीपक सिंह के आदेश पर मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी शिवकुमार मिश्र के नेतृत्व में जनपद में खाद्य सुरक्षा विभाग की टीमों द्वारा खाद्य पदार्थों के नमूने जांच के लिए संग्रहित किए गए।

09 28

इनमें न्यू मोहनपुरी स्थित रामनाथ लडडू वाले से बेसन का लड्डू, वेस्ट कचहरी रोड के गढ़वाल पनीर भंडार से जीरा पनीर, गढ़ रोड स्थित कलकत्ता स्वीट्स से बर्फी, शास्त्री नगर स्थित जैन स्वीट्स से आटे के लड्डू, हापुड़ रोड स्थित मुस्कान मिठाई वाले से बर्फी व घेवर, मेरठ स्वीट्स एंड कन्फेक्शनरी से दूध का खुरचन, जाकिर कॉलोनी स्थित ताहिर स्वीट्स से बर्फी, हापुड़ रोड स्थित भारत मिष्ठान भंडार से लड्डू, फलावदा के अमित मिष्ठान भंडार से बर्फी, सोनू मिष्ठान भंडार से बर्फी, मुल्हैड़ा के सोनू पुत्र बालेश्वर से मिल्क केक, राहू नंगला के इकबाल से दूध, सरधना की मुरसलीन स्वीट शॉप से नारियल बर्फी, पांचली खुर्द की रामदत्त स्वीट्स से गुलाब जामुन, भोला रोड स्थित राजकुमार स्वीट शॉप से घेवर व भोला झाल स्थित यश शिव स्वीट्स से बर्फी के नमूने लिये गये।

08 28

कुल 17 नमूने संग्रहित कर खाद्य विश्लेषक प्रयोगशाला लखनऊ भेजे गए हैं। इनके अलावा 6 किग्रा बर्फी मूल्य 1320 रुपए, 90 लीटर दूध मूल्य 5400 रुपए व 20 किग्रा गुलाब जामुन मूल्य4000 को मौके पर ही नष्ट किया गया। भरे गए सैंपलों की जांच रिपोर्ट मिलने के बाद खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम 2006 के अंतर्गत अग्रिम कार्रवाई की जाएगी। छापेमारी करने वाली टीमों में खाद्य सुरक्षा अधिकारी विशाल चौधरी, वैभव शर्मा, रीना शर्मा, अनंत कुमार, अनिल गंगवार, मनोज कुमार कलश्यान, जगबीर सिंह चौधरी, पूनम कुमारी, सुमन पाल, भोगेंद्र प्रसाद, सुनील कुमार, पीवी सिंह, अनिल कुमार, रमेश चंद, मोहित कुमार, तन्मय अग्रहरि व निशिकांत सिंह शामिल रहे।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
1
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
- Advertisement -

Recent Comments