Wednesday, April 30, 2025
- Advertisement -

पूर्व विधायक अशफाक अहमद ने मदरसे में भ्रष्टाचार को लेकर जिलाधिकारी व प्रभारी मंत्री को लिखा पत्र

  • अल्पसंख्यक विभाग के बाबू सुशील कुमार द्वारा जीपीएफ एवं पेंशन में भी लाखों की वसूली
  • उपजिलाधिकारी न्यायिक को मिली प्रकरण की जांच

जनवाणी ब्यूरो |

बलरामपुर: पूर्व विधायक अशफाक अहमद ने मदरसे में हो रहे भ्रष्टाचार को लेकर जिलाधिकारी व प्रभारी मंत्री दिनेश प्रताप सिंह को पत्र लिखा है उन्होंने लिखे पत्र में जामिया अहले सुन्नत फखरूल उलूम,गोविन्द बाग बलरामपुर की प्रबंध समिति पंजीकृत नहीं है जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी अधिकारी द्वारा कूटरचित तरीके से मदरसे में लाखों रूपये लेकर नियुक्ति की गई और करोड़ों रूपये का हेर फेर किया गया।

56

मदरसा गौसिया के प्रबंधक ने अपनी पत्नी को बलरामपुर नगर के जालिया अहले सुन्नत फखरूल उलूम में और यहाँ के प्रबंधक ने अपने बेटे को उतरौला नगर के अनुदानित मदरसे मे नियुक्ति कराकर लाखों रुपए का हेर फेर किया दोनों नौकरी करने नहीं जाते पर विभाग की मदद से पूरा वेतन लेते हैं पूर्व विधायक ने जिलाधिकारी और प्रभारी मंत्री से उक्त प्रकरण पर कार्यवाही करने की मांग की उन्होंने कहा कि इसमें अधिकारियों द्वारा भाजपा सरकार को बदनाम किया जा रहा है अतः कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाये।

पूर्व में काफी अध्यापकों द्वारा शिकायतें रहे हैं कि अल्पसंख्यक विभाग के बाबू सुशील कुमार अध्यापकों का वेतन अनियमित तरीके से प्रबंधकों से सांठगांठ कर उनके फर्जी आरोप पत्र को वैध मानकर बिना न्यायिक जांच अवरुध कर दिया जाता है और फिर बाद में धन उगाही करने की प्रक्रिया पर जोर दिया जाता है शिकायतों पर जनसुनवाई पोर्टल पर भी इनके द्वारा फर्जी रिपोर्ट की आख्या प्रेषित की जाती है।

विभाग के बाबू सुशील कुमार आदि द्वारा पेंशन और जीपीएफ को लेकर लाखो घूस मांगने एवं अध्यापकों प्रबंधकों से अवैध वसूली प्रकरण तथा रिवाल्वर की धौस आदि की जांच कर कार्यवाही की मांग करते हुए नियम विरूध पांच छ: वर्ष से एक ही पटल पर तैनात है बदलने की मांग जिला मीडिया प्रभारी भी जिलाधिकरी को पत्र लिखकर कर चुके है।

spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

Mohini Ekadashi 2025: मोहिनी एकादशी व्रत कब है? जानें तिथि और महत्व

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत...

Bijnor News: आधी रात को अवैध खनन पर छापेमारी, जान बचाकर भागे माफिया

जनवाणी टीम |बिजनौर: जनपद बिजनौर में अवैध खनन को...

Meerut News: ईटों से भरे डंपर ने स्कूटी सवारी युवक को कुचला मौके पर मौत, हगांमा

जनवाणी संवाददाता |मेरठ: फतेहल्लापुर चौकी के समीप स्कूटी पर...
spot_imgspot_img