- मौके पर पहुंची पालिका, राजस्व और पुलिस टीम
- कब्जेधारियों ने बताया मामला कोर्ट में विचाराधीन
जनवाणी ब्यूरो |
शामली: उप जिलाधिकारी के आदेश पर नगर पालिका परिषद, राजस्व विभाग और पुलिस की संयुक्त टीम शहर के मोहल्ला पंसारियान में स्थित तालाब में दर्ज नगर पालिका की भूमि को कब्जामुक्त कराने के लिए पहुंची। मौके पर तालाब की भूमि के बड़Þे हिस्से पर प्लाटिंग एवं निर्माण पाया गया। राजस्व विभाग और पालिका की टीम ने अभिलेखों में दर्ज तालाब की भूमि की पैमाइश कराई।
कब्जेधारियों का कहना है कि मामला कोर्ट में विचाराधीन है। टीम ने कब्जेधारियों को न्यायालय में चल रहे वाद के अभिलेख प्रस्तुत करने के निर्देश दिए।
शहर के मोहल्ला पंसारियान में स्थित खसरा नम्बर 612/1, 612/2, 612/3 नगर पालिका के अधीन तालाब की भूमि की है। जिस पर भू माफियाओं ने एक बड़े हिस्से को कब्जा कर प्लाटिंग कर बेच दी है।
शनिवार को उप जिलाधिकारी सदर संदीप कुमार के नगर पालिका ईओ, राजस्व विभाग और कोतवाली पुलिस को तालाब की भूमि को कब्जामुक्त कराने के निर्देश दिए थे।
जिस पर नगर पालिका के कर्मचारी, राजस्व विभाग से हल्का लेखपाल शामली कोमेंद्र कुमार, लेखपाल सिंभालका धर्मवीर तथा थाना कोतवाली के एसआई एनके वर्मा पुलिस बल और पालिका की जेसीबी मशीन के साथ मौके पर पहुंचे। मौके पर की गई पैमाइश में पाया गया कि तालाब की भूमि पर प्लाटिंग कर बेच दिया गया।
कुछ मकानों का निर्माण है। हल्का लेखपाल कोमेंद्र कुमार ने बताया कि अभिलेखों में दर्ज नगर पालिका के तालाब की भूमि की पैमाइश कराई गई है। कब्जेधारियों ने बताया कि उन्होंने बैनामा करा रखा है, मामला न्यायालय में विचाराधीन है। लेखपाल ने बताया कि कब्जेधारियों से न्यायालय से सम्बंधित पत्रावली तलब की गई है, जांच और उच्चाधिकारियों के आदेश के बाद अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।