Saturday, June 21, 2025
- Advertisement -

ब्लैकमेल करने पर दोस्तों ने कर दी नदीम की हत्या

  • पुलिस ने किया नदीम हत्याकांड का खुलासा
  • हत्या में शामिल तीन आरोपी गिरफ्तार, तमंचा बरामद
  • एक युवती के चक्कर में चार जिंदगी हो गई बर्बाद
  • दोस्ती के बीच आई युवती की वजह से हत्या तक पहुंच गई बात
  • कई बार किया रास्ते से हटाने का प्रयास

जनवाणी संवाददाता |

सरधना: सरधना में हुए नदीम हत्याकांड का सोमवार को पुलिस ने खुलासा कर दिया। नदीम के तीन दोस्तों ने ही उसकी गोली मारकर हत्या की थी। जिस युवती से नदीम की दोस्ती रही थी, उसी से एक हत्यारोपी बात हो रही थी। हत्यारोपियों ने पुलिस को बताया कि उनके फोटो और वीडियो दिखाकर नदीम ब्लैकमेल कर रहा था। नदीम को रास्ते से हटाने के लिए आरोपियों ने रात में उसे कोल्ड ड्रिंक पिलाने के बहाने बुलाया। इसके बाद गोली मारकर युवक की हत्या कर दी। पुलिस ने हत्यारोपियों की निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त तमंचा भी बरामद कर लिया है। पूछताछ के बाद पुलिस ने आरोपियों का चालान कर जेल भेज दिया।

गौरतलब है कि नंगला रोड नई बस्ती निवासी नदीम पुत्र हनीफ की दो दिन पूर्व गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। युवक का शव एक निर्माणधीन कॉलोनी में पड़ा हुआ मिला था। हत्याकांड का सोमवार को सरधना पुलिस ने खुलासा कर दिया। इंस्पेक्टर रमाकांत पचौरी ने बताया कि हत्या में तीन युवक शामिल थे। नदीम की बस्ती की एक युवती से दोस्ती रही थी। वर्तमान में नदीम का एक दोस्त शोएब युवती के संपर्क में आ गया था।

उनके फोटो व वीडियो के आधार पर नदीम दोनों को ब्लैकमेल कर रहा था। जिस पर तीनों दोस्तों ने नदीम को रास्ते से हटाने की योजना बनाई। शनिवार देर शाम तीनों ने उसे कोल्ड ड्रिंक पीने के बहाने फोन करके घर से बुलाया। आरोपी नदीम को एक निर्माणधीन कॉलोनी में ले गए। तब तक नदीम को कोई शक नहीं हुआ। मौका मिलते ही आरोपियों ने उसके सिर में गोली मारकर हत्या कर दी।

31 1

इसके बाद वहां से फरार हो गए। पुलिस ने मोबाइल डिटेल और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाले तो हत्याकांड से पर्दा उठता चला गया। साक्ष्य मिलते ही पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में आरोपियों ने सबकुछ उगल दिया। पुलिस ने हत्यारोपियों की निशानदेही पर तमंचा भी बरामद कर लिया। सोमवार को पुलिस ने आरोपी शोएब पुत्र शाहबुद्दीन निवासी ग्राम नवाबगढ़ी, काला उर्फ शाकिर पुत्र दिलीप व कासिम उर्फ सुक्की पुत्र मुन्ना निवासीगण घोसियान का चालान कर जेल भेज दिया।

भाईचारे से हुआ आगाज, मौत तक पहुंचा अंजाम

जो दोस्ती आपसी भाईचारे से शुरू हुई थी। उसका अंत नदीम की हत्या पर जाकर हुआ। हत्यारोपियों ने कई बार नदीम को समझाने की कोशिश की थी। यहां तक की उसे एक मामले में फंसाकर रास्ते से हटाने का भी प्रयास किया गया। मगर इसके बाद भी नदीम हत्यारोपियों के लिए सिर का दर्द बना हुआ था। सभी प्रयास फेल होने के बाद आखिर में आरोपियों ने उसकी हत्या करके मामला खत्म करने की योजना बनाई।

मगर आरोपी यह नहीं समझ पाए कि युवक की हत्या करने से समाधान होने के बजाए उनकी परेशानी और बढ़ने वाली है। एक युवती के चक्कर में चार जिंदगी बर्बाद हो गई। एक दोस्त मौत की नींद सो गया और बाकी तीन सलाखों के पीछे पहुंच गए। पुलिस जांच में सामने आया है कि नदीम की हत्यारोपियों से मजबूत दोस्ती थी। अक्सर चारोें को साथ देखा जाता था। मगर उन्हें नहीं पता था कि एक युवती के चक्कर में दोस्ती दुश्मनी में बदल जाएगी।

जिस युवती से नदीम की दोस्ती रही थी, उसी से शोएब की बात होने लगी थी। इसी बात से दोस्ती में दरार पड़नी शुरू हो गई थी। बात यहां तक बढ़ गई कि नदीम के पास शोएब व युवती के फोटो व वीडियो तक आ गए थे। जिनके आधार पर वह शोएब को ब्लैकमेल करने लगा था। तीनों ने नदीम को कई बार समझाने की कोशिश की, लेकिन बात नहीं बन सकी।
यहां तक की एक मामले में उसे फंसाकर जेल तक भिजवा दिया था।

इस चक्कर में कि किसी तरह नदीम रास्ते से हट जाए। खूब प्रयास करने के बाद भी बात नहीं बनी तो तीनों ने उसकी हत्या करने की योजना बना डाली। मगर आरोपी यह नहीं समझ पाए कि नदीम की हत्या से समाधान होने के बजाए परेशानी और बढ़ने वाली है। एक युवती के चक्कर में चार जिंदगी बर्बाद हो गई। नदीम मौत की नींद सो गया और बाकी तीनों सलाखों के पीछे पहुंच गए। भाईचारे से शुरू हुई दोस्ती का नदीम की हत्या पर अंत हुआ।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
4
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

Saharanpur News: एसएसपी ने रिजर्व पुलिस लाइन का किया निरीक्षण, परेड की ली सलामी

जनवाणी संवाददाता |सहारनपुर: वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रोहित सिंह सजवाण...

Saharanpur News: अंतरराष्ट्रीय तनावों के बीच डगमगाया सहारनपुर का लकड़ी हस्तशिल्प उद्योग

जनवाणी संवाददाता |सहारनपुर: जनपद की नक्काशीदार लकड़ी से बनी...

Share Market Today: तीन दिनों की गिरावट के बाद Share Bazar में जबरदस्त तेजी, Sunsex 790 और Nifty 230 अंक उछला

नमस्कार,दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत और...
spot_imgspot_img