Monday, September 25, 2023
HomeUttar Pradesh NewsMeerutआस्था के मेले में केसरिया हुई गंगनहर पटरी

आस्था के मेले में केसरिया हुई गंगनहर पटरी

- Advertisement -
  • कांवड़ मार्ग गंगनहर पटरी पर उमड़ रही कांवड़ियों की भीड़
  • रजवाहा पटरी पर भी हुई कांवड़ियों की दस्तक

जनवाणी संवाददाता |

सरधना: कांवड़ मार्ग गंगनहर पटरी केसरिया रंग से सराबोर हो चुकी है। आस्था के अजब रंग देखने को मिल रहे हैं। कांवड़ियों के जत्थे बम बम भोले के जयकारे लगाते हुए आगे बढ़ रहे हैं। गंगनहर पटरी पर कांवड़ियों की भीड़ उमड़ रही है। समय को देखते हुए राजस्थान व मध्य प्रदेश जैसे दूर इलाकों के कांवड़ियों ने अपनी चाल दे कर दी है। वहीं, दिल्ली, हरियाणा आदि इलाकों के कांवड़िये भी गंगनहर पटरी से गुजरने लगे हैं।

27 6

इनमें युवाओं के साथ महिला और बुजुर्गों की संख्या भी कम नहीं है। क्षेत्र से भी लोग कांवड़ लाने के लिए रवाना होने लगे हैं। इसके अलावा पुरामहादेव जाने के लिए रजवाहा पटरी पर भी कांवड़ियों की दस्तक हो गई है। रजवाहा पटरी से कांवड़िया गुजरने शुरू हो गए हैं। जिसके चलते पटरी पर सेवा शिविर भी सजने लगे हैं। मंगलवार को रजवाहा पटरी से कम कांवड़िये गुजरे।

28 7

मगर गंगनहर पटरी से रिकॉर्ड कांवड़ियों के जत्थे गुजरे। कांवड़ियों की सेवा करने में सेवादार भी पीछे नहीं हैं। सेवादार कांवड़ियों की खूब सेवा कर रहे हैं। भोजन कराने के साथ ही फल, खीर आदि का वितरण कर रहे हैं। बीमार भोलों की सेवा करने में भी पीछे नहीं हैं। वहीं अधिकारी भी लगातार गंगनहर पटरी पर गश्त करके व्यवस्था का जायजा ले रहे हैं।

उधर, जलाभिषेक का समय कम होने के कारण पुरामहादेव जाने वाले कांवड़ियों ने अपने गंतव्य की ओर चाल दे कर दी है। समय को देखते हुए रजवाहा पटरी पर कांवड़ियों की दस्तक हो गई है। मंगलवार को रजवाहा पटरी से काफी संख्या में कांवड़िये गुजरे। हालांकि अभी पटरी परी कांवड़ियों की संख्या कम है।

शिवभक्तों की निगरानी को हाइवे पर उतरे डीएम, एसएसपी

मोदीपुरम: कांवड़ यात्रा को लेकर लगातार डीएम दीपक मीणा और एसएसपी रोहित सिंह सजवाण एनएच-58 पर शिवभक्तों के आने-जाने में कोई व्यवधान न हो, इसके लिए निरीक्षण कर रहे हैं। मंगलवार दोपहर दोनों अधिकारी मोदीपुरम पहुंचे और कांवड़ मार्ग का निरीक्षण किया। साथ ही पैदल मार्च कर ड्यूटी पर लगे कर्मचारियों को दिशा-निर्देश दिए। शांतिपूर्ण तरीके से पूरी कांवड़ यात्रा सम्पन्न हो। इसके लिए पूरी तरह जिला प्रशासन मुस्तैद है।

30 5

हाइवे पर कांवड़ियों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। एक ओर कांवड़ियां चल रहे तो दूसरी ओर ट्रैफिक चल रहा है। वनवे ट्रैफिक होने के कारण पल्लवपुरम वासियों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। कट भी बंद कर दिए गए हैं। जिस कारण कॉलोनी में रहने वाले लोगों को काफी लंबा चक्कर काटकर दूसरी ओर जाना पड़ रहा है। इसके अलावा हरिद्वार से आने वाले कांवड़ियों की संख्या को बढ़ता देख मंगलवार को सिवाया टोल प्लाजा की सात लाइन कांवड़ियों के लिए रिजर्व कर दी गई है।

अब इन लाइन पर कांवड़ियों को ही जाने की अनुमति दी गई है। महाप्रबंधक प्रदीप कुमार का कहना है कि सात लाइन कांवड़ियों के लिए रिजर्व कर दी गई है। इसके अलावा वह टोल पर लगे सीसीटीवी कैमरों के जरिए टोलकर्मियों के साथ स्वयं निगरानी कर रहे हैं। कांवड़ियों को कोई परेशानी न हो इसके लिए टोलकर्मियों को भी उनकी सेवा में लगाया गया है।

एनएच-58 पर उमड़ रहा आस्था का सैलाब

मेरठ: एनएच-58 पर श्रावण माह में आस्था का सैलाब उमड़ रहा है। झमाझम बारिश के बीच शिवभक्त कांवड़ लेकर मंजिल की ओर कदम बढ़ा रहे हैं। बरसात में अधिकतर कांवड़ियों के पैरों में छाले पड़ रहे हैं। वहीं, बरसात के दौरान कांवड़ियों के कपडेÞ यदि गीले हो जाते हैं तो उन्हें सुखाने में भी परेशानी पैदा हो रही है।

29 5

मंगलवार सुबह हाइवे पर जिस साइड में कांवड़िये मंजिल की तरफ बढ़ रहे थे, उधर भी वाहनों की भरमार देखी गई। जिसके चलते कांवड़ियों को भारी परेशानी उठानी पड़ी। हाइवे पर हरिद्वार से नगर भरतपुर, राजस्थान के लिए कांवड़ियों का जत्था विशाल कांवड़ लेकर गुजरा।

जिसमें अयोध्या में बन रहे भगवान श्रीराम के मंदिर की भव्य झांकी को लेकर गुजरे। इस दौरान झांकी में 42 कांवड़िये शामिल रहे। वहीं, कांवड़ यात्रा के दौरान शिवभोले के जयकारों से हाइवे गुंजायमान रहा। उधर, केसरिया रंग में पूरी तरह से रंगा दिखाई दिया।

- Advertisement -
- Advertisment -spot_img

Recent Comments