- एसएसपी, एसपी देहात, एसपी क्राइम ने बैंक के साथ सैकड़ों, मोबाइल की काल डिटेल खंगाली
जनवाणी संवाददाता |
मेरठ/मवाना: मवाना-मेरठ एनएच-119 फलावदा तिराहे के पास 19 मई को इंडिया वन कंपनी के एटीएम कर्मचारी संग हुई 15 लाख की लूट के मामले में पुलिस अभी खाली हाथ है। बुधवार को दोपहर एसएसपी, एसपी क्राइम, एसपी देहात के साथ क्राइम ब्रांच एवं सर्विलांस की टीम घटना को खोलने के लिए लगी रही, लेकिन सही इनपुट नहीं मिलने पर सफलता हासिल नहीं हो पाई।
कप्तान ने बताया कि लूट खुलासा के लिए पुलिस की अलग-अलग टीमें लगी हुई है तो वहीं आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज भी खंगाली जा रही है। एसएसपी ने एसपी देहात व सीओ आशीष शर्मा को निर्देश जारी कर घटनास्थल से लेकर विभिन्न पहलुओं पर जांच कर लूट का जल्द खुलासा करने के आदेश दिए हैं। मवाना खुर्द चौकी पर क्राइम ब्रांच एवं सर्विलांस की टीम ने अपना डेरा डाले रखा।
मवाना-मेरठ एनएच-119 फलावदा तिराहे के पास 19 मई को इंडिया वन कंपनी के एटीएम कर्मचारी गंगानगर निवासी नंदन से बाइक सवार दो युवकों ने 15 लाख रुपये की रकम लूट कर फरार हो गए थे। 15 लाख रुपये लूट की घटना से पुलिस महकमे में हड़कंप मचने के बाद एडीजी से लेकर एसएसपी रोहित सजवाण, एसपी क्राइम अनित कुमार, एसपी देहात कमलेश बहादुर सीओ आशीष शर्मा आदि समेत क्राइम ब्रांच एवं सर्विलांस टीम खुद मॉनिटरिंग कर लुटेरों को दबोचने में लगी है। करीब पांच दिन बीतने के बाद भी पुलिस को सफलता नहीं मिली है।
बुधवार सुबह से लेकर शाम तक कप्तान से लेकर एसपी देहात, एसपी क्राइम, सीओ मवाना एवं क्राइम ब्रांच एवं सर्विलांस की टीम आसपास बैंक एवं घटनास्थल से लेकर लूट का शिकार हुए कर्मचारी के आने जाने की लोकेशन व सीसीटीवी कैमरे की फुटेज खंगालती रही। इस दौरान सर्विलांस टीम ने कुछ लोगों के मोबाइल की काल डिटेल एवं फुटेज भी कप्तान के समक्ष पेश की।
लूट का इनपुट नहीं मिलने पर कप्तान रोहित सजवाण ने एसपी देहात कमलेश बहादुर एवं सीओ आशीष शर्मा को टीम के साथ मिलकर जल्द लूट का खुलासा करने के आदेश दिए हैं। एसपी देहात कमलेश बहादुर के आदेश पर टीम ने दो संदिग्धों को हिरासत में लिया है। जिनसे पूछताछ की जा रही है। कप्तान ने बताया कि पीड़ित एटीएम कर्मचारी नंदन की काल डिटेल, फुटेज के साथ विभिन्न पहलुओं पर फोकस किया है। सही इनपुट मिलने पर लूट की घटना से पर्दा उठा दिया जाएगा।