- पिता ने लोहिया नगर थाने पर दी हत्या की तहरीर
- रेलवे लाइन पर मिला था शव, पोस्टमार्टम को भेजा
जनवाणी संवाददाता |
मेरठ: लोहिया नगर थाना क्षेत्र के गांव बजोट में एक युवक की संदिग्ध हालत में मौत हो गयी। उसके जिस्म पर चोट के निशान पाए गए हैं। मृतक के परिजनों ने थाने पर दी गयी तहरीर में युवक की प्रेमिका के भाइयों पर जहरीली शराब पिला कर हत्या का आरोप लगाया है।
बजौट निवासी शेखर पुत्र कृष्ण पाल का शव रेलवे लाइन के समीप मिला है। उसकी मौत से परिवार में कोहराम मचा है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है। पुलिस का कहना है कि रिपोर्ट के आधार पर ही लिखा पढ़ी की जाएगी।
प्रेमिका के भाइयों पर आरोप
मृतक शेखर के परिजनों ने गांव के एक युवती के भाइयों पर हत्या का आरोप लगाया है। थाने पर दी गयी तहरीर में उन्होंने कहा है कि गांव की एक युवती शादी के लिए पीछे पड़ी थी, लेकिन युवती के परिजनों के डर की वजह से युवक ने शादी से इंकार कर दिया था। इसको लेकर हुई एक घटना को लेकर दोनों पक्ष थाने तक जा पहुंचे थे, लेकिन गांव के समझदार लोगों ने थाने में कार्रवाई के बजाए समझौता कर दिया था।
उसके बाद भी युवती नहीं मानी और शादी की जिद्द पर अड़ी थी। इसके बाद युवती के भाइयों ने युवक को हमेशा के लिए रास्ते से हटाने की साजिश रच डाली। आरोप है कि इसी के चलते विगत 3 दिसंबर को एक काल के बाद युवक अपने घर से यह कहकर निकला कि उसको कुछ लोग बुला रहे हैं। बुलाने वाले युवती के भाई व भाई के दोस्त थे।
उन्होंने युवक को शराब पिलाई और फिर मारपीट कर उसकी हत्या कर दी। शव रेलवे लाइन के पास छोड़कर फरार हो गए। गांव के एक शख्स से ही सूचना दी कि शेखर रेलवे लाइन के पास पड़ा है। पास जाकर देखा तो उसकी मौत हो चुकी थी। जिस्म पर चोट के निशान थे। मुंह से खून निकल रहा था।
पहले बोले, जहरीली शराब
वहीं दूसरी ओर यह भी कहा जा रहा है कि शेखर की मौत के बाद उसके परिजनों ने पहले जहरीली शराब से मौत की बात कही थी, लेकिन करीब दो घंटे बाद जब तहरीर लेकर थाना लोहिया नगर पहुंचे तो युवती के भाईयों व भाई के दोस्तों पर जहरीली शराब पिलाकर हत्या कर देने का आरोप लगाया।
पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार
एसपी सिटी पीयूष कुमार का कहना है कि मामले की जानकारी मिली है। पोस्टमार्टम रिपोट के आने के बाद ही कुछ कहा जा सकता है।
चिकित्सक की लापरवाही ने ली महिला की जान
मवाना: प्राइवेट चिकित्सक के यहां आॅपरेशन के बाद महिला ने दिल्ली के अस्पताल में दम तोड़ा दिया। परिजनों ने शनिवार को उसका अंतिम संस्कार कर दिया था। सोमवार को मृतका के परिजन पहले स्वयं चिकित्सक कहां पहुंचे और लापरवाही का आरोप लगाते हुए हंगामा किया इसके बाद महिलाएं थाने पहुंची। चिकित्सक पर आरोप लगाते हुए वह तहरीर दी। आकाश पुत्र भोंधे राम नसरपुर ने बताया ने बताया कि दूसरे बच्चे की डिलीवरी के लिए फलावदा रोड के सामने प्राइवेट चिकित्सक के यहां भर्ती कराया गया था।
जहां डिलीवरी के दौरान महिला का अधिक रक्त स्राव होने से हालत बिगड़ गई और चिकित्सक ने जवाब दे दिया है। महिला के पति आकाश में आरोप लगाया कि हमें बताया गया था कि मेरठ से चिकित्सा बुलाया जा रहा है, लेकिन मौके पर कोई भी चिकित्सक नहीं आया और खुद ही डिलीवरी कर दी। जिसमें महिला की अधिक रक्त स्राव होने से मेरठ के लिए रेफर कर दिया मेरठ के बाद महिला को दिल्ली ले गए जांच चिकित्सा घोषित कर दिया। थानाध्यक्ष को चिकित्सक के खिलाफ तहरीर दे दी गई है। थाना अध्यक्ष ने बताया की तहरीर मिल गई है। जांच कर कार्रवाई की जाएगी।