- अंक तालिका में यूपी दूसरे स्थान पर पहुंची, अब आठ दिसंबर को कर्नाटक से होगा मैच
- कूच बिहार ट्राफी मैच की दूसरी पारी में दिल्ली की टीम 146 रन पर आल आउट
जनवाणी संवाददाता |
मेरठ: बल्लेबाजों के बाद यूपी की अंडर-19 टीम के गेंदबाजों ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए दिल्ली की टीम को दूसरी पारी में 146 रनों पर आल आउट कर दिया। इसी के साथ टीम यूपी ने मैच में एक पारी और 31 रन से शानदार जीत हासिल की। भामाशाह क्रिकेट मैदान में आयोजित कूच बिहार ट्रॉफी मैच के चौथे दिन दिल्ली की पारी ताश के पत्तों की तरह बिखरती चली गई। रविवार को पांच रन पर दो विकेट गंवा चुकी दिल्ली टीम के सभी बल्लेबाज सोमवार को लंच से पहले ही 146 रन पर पवेलियन लौट गए।
दिल्ली की ओर से सिद्धार्थ, पृथ्वी राजन खन्ना, कप्तान रौनक वाघेला अपनी टीम के लिए एक भी रन नहीं बना पाए। यश भाटिया चार रन, अग्रिम शर्मा 28 रन, सौरभ देशवाल 22 रन, पर्णव पंत 28 रन, यशवर्धन ओबेरॉय और दिव्यांश रावत 13-13 रन बना कर पवेलियन लौट गए। दिल्ली की टीम में अग्रिम शर्मा और सौरभ देशवाल के बीच सबसे लंबी साझेदारी 51 रन की रही। इसके बाद पर्णव और आदित्य के बीच 42 रन, प्रणव और ओबेरॉय के बीच 18 रन, दिव्यांश और गहलोत के बीच 22 रन की साझेदारी हो सकी।
टीम यूपी की ओर से हितेश कुमार ने 30 रन देकर तीन विकेट चटकाए। वहीं शुभम मिश्रा ने 18 रन देकर तीन विकेट लिए। आदित्य कुमार ने 31 रन देकर दो विकेट लिए जबकि नासिर खान और निर्देश बसोया को एक-एक विकेट मिला। टीम दिल्ली में पहली पारी में 294 और दूसरी पारी में 146 रन यानि दोनों पारियों में कुल 340 रन बने। जबकि टीम यूपी ने एक पारी में 471 रन बनाए हैं।
इसके आधार पर यशु प्रधान की कप्तानी में यूपी की टीम ने यह मुकाबला एक पारी और 31 रन से जीत लिया है। इसी के साथ तीन मैच खेल चुकी टीम यूपी अंक तालिका में 14 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर पहुंच गई है। अब आठ दिसंबर को टीम यूपी का मुकाबला 20 अंक जुटाकर पहले पायदान में पहुंच चुकी कर्नाटक टीम के साथ होना है। इसके बाद 15 दिसंबर को टीम यूपी उत्तराखंड के साथ मैच खेलेगी।
फील्डिंग में कमजोर रही टीम यूपी
दिल्ली के साथ हुए मैच के दौरान यूपी की टीम ने बल्लेबाजी में 471 रन बनाकर शानदार प्रदर्शन किया। जिसमें मानव सिंधु के 135 और काव्य तेवतिया के 179 बेहतरीन बेहतरीन शतक लगे। वहीं कप्तान यशु प्रधान ने 76 रन का योगदान दिया। जबकि गेंदबाजी में हितेश और शुभम मिश्रा ने तीन-तीन विकेट चटका कर टीम यूपी की जीत की राह को आसान बना दिया, लेकिन फील्डिंग के क्षेत्र में टीम यूपी कमजोर नजर आई।
दूसरी पारी में महज 146 रन पर सिमटी दिल्ली की टीम के कम से कम पांच कैच यूपी के फिल्डरों ने अपने हाथों से फैसला दिए। इस संबंध में टीम यूपी के कोच ध्रुव सिंह, मैनेजर अर्जुन चौहान और कप्तान यशु प्रधान ने मैच में मिली जीत का श्रेय बल्लेबाजों और गेंदबाजों को दिया। साथ ही यह भी स्वीकार किया कि फील्डिंग में और कसावट लाने की जरूरत है।
टीम दिल्ली के बल्लेबाजों ने किया निराश
दिल्ली टीम के कप्तान रौनक वाघेला ने अपनी टीम की हार के लिए कमजोर बल्लेबाजी को जिम्मेदार ठहराया। उनका कहना है कि पहली पारी में 294 रन बने, जिसमें चार बल्लेबाजों ने अर्धशतक लगाए थे, लेकिन दूसरी पारी में सभी बल्लेबाज टीम यूपी के गेंदबाजों के सामने टिककर नहीं खेल पाए। इसी कारण कोई भी बल्लेबाज अर्धशतक तक नहीं पहुंच सका। उन्होंने इस हार से सबक लेकर हिमाचल प्रदेश के साथ होने वाले अगले मैच में बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद जताई है।