- नगर के सम्राट पृथ्वीराज चौहान कालेज में 812 स्मार्टफोन व 94 टेबलेट का वितरण किया
जनवाणी संवाददाता |
बागपत: नगर के सम्राट पृथ्वीराज चौहान डिग्री कालेज में शनिवार को टेबलेट व स्मार्टफोन वितरण करने के लिए कार्यक्रम का आयोजन किया गया। विधायक ने कहा कि प्रदेश सरकार छात्र- छात्राओं को हाईटेक बनाने की तरफ ध्यान दे रही है, ताकि वह अपनी शिक्षा को आगे बढ़ा सकें।
नगर के सम्राट पृथ्वीराज चौहान डिग्री कालेज में छात्र-छात्राओं को स्मार्टफोन व टेबलेट देते हुए विधायक योगेश धामा ने कहा कि प्रदेश सरकार छात्रों को अच्छी शिक्षा देने के लिए फोन का वितरण कर रही है, ताकि वह इनके माध्यम से अपनी शिक्षा को आसान बना सकें। सुब को इनका प्रयोग सही से करने की अपील की, ताकि वह शिक्षा के क्षेत्र में नाम रोशन कर सकें।
उन्होंने युवाओं से जो वादा किया था उस पर वह खरे उतरे है और युवाओं को तकनीकी ज्ञान से जोड़ने के लिए यह कार्य किया गया है। डीएम राजकमल यादव ने कहा कि सभी विद्यार्थी अपनी शिक्षा पर ध्यान दे और इनका सदप्रयोग करें, जिससे वह आगे बढ़ सकें। कार्यक्रम में 812 स्मार्टफोन व 94 टेबलेट दिए गए। इस मौके पर सीडीओ रंजीत सिंह, जिला विद्यालय निरीक्षक रवीन्द्र सिंह, जसविन्द्र सिंह आदि मौजूद रहे।