Monday, September 25, 2023
HomeUttar Pradesh NewsBijnorनगर सहित क्षेत्र में गुलदार का भय व्याप्त

नगर सहित क्षेत्र में गुलदार का भय व्याप्त

- Advertisement -

जनवाणी ब्यूरो |

बिजनौर: हल्दौर नगर सहित आस-पास के क्षेत्र में भी गुलदार का भय व्याप्त होने लगा है। किसान व मजदूर जंगल जाने से घबरा रहे हैं।

शनिवार की देर रात नगर से सटे ग्राम बल्दिया एवं चौहडपुर के जंगल में स्थित एक गन्ने के खेत में गुलदार देख जाने से देखे जाने से वह व्याप्त हो गया। किसान‌ रमेश सिंह,ओमपाल, इब्राहिम , राजीव कुमार आदि ने जंगल में गुलदार देखा है।

किसान व मजदूर भी अकेले पशुओं के लिए चारा आदि लेने जाने को लेकर जंगल जाने से घबरा रहे हैं। किसान टोली में जंगल जाने की बात कह रहे हैं। नगर में गुलदार की चर्चा आम हो गई है, लोग जगह-जगह गुलदार की ही बात करते नजर आ रहे हैं।

अधिक जानकारी के लिए पढ़ें दैनिक जनवाणी

- Advertisement -
- Advertisment -spot_img

Recent Comments