Saturday, July 19, 2025
- Advertisement -

भारत की आधी टीम वापस पवेलियन लौटी, पढ़ें पूरी खबर

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक अभिनंदन और स्वागत है। एशिया कप के सुपर-4 राउंड में भारतीय टीम का दूसरा मैच श्रीलंका के साथ खेला जा रहा है। टीम इंडिया यह मैच जीतकर फाइनल में अपनी जगह पक्की करना चाहेगी। वहीं, श्रीलंका की कोशिश भी यह मैच जीतकर फाइनल में जगह बनाने पर होगी। भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है।

भारत का चौथा विकेट गिरा

154 रन के स्कोर पर भारतीय टीम का चौथा विकेट गिरा है। लोकेश राहुल 44 गेंद में 39 रन बनाकर आउट हो चुके हैं। वेलालगे ने अपनी ही गेंद पर उनका कैच पकड़ा। इस मैच में अब तक सभी चार विकेट वेलालगे ने ही लिए हैं।

भारत का स्कोर 150 रन के पार

तीन विकेट के नुकसान पर भारत का स्कोर 150 रन के पार जा चुका है। ईशान किशन और लोकेश राहुल अच्छी साझेदारी कर भारत को मुश्किल से निकाल लाए हैं।

ईशान किशन और लोकेश राहुल के बीच अर्धशतकीय साझेदारी

ईशान किशन और लोकेश राहुल के बीच अर्धशतकीय साझेदारी हो चुकी है। इस जोड़ी ने भारतीय टीम को मुश्किल से निकाला है। वेलालगे ने अपने लगातार तीन ओवरों में विकेट लेकर भारत को मुश्किल में डाल दिया था। हालांकि, इसके बाद इन दोनों ने संभलकर बल्लेबाजी की है और अब टीम इंडिया तेजी से रन बनाकर अच्छे स्कोर तक पहुंच सकती है। 28 ओवर के बाद भारत का स्कोर 145/3 है।

ईशान किशन और लोकेश राहुल ने संभाली पारी

भारत के तीन विकेट जल्दी गिरने के बाद ईशान किशन और लोकेश राहुल ने भारतीय पारी को संभाला है। दोनों संभलकर खेल रहे हैं और बड़ी साझेदारी कर मैच में टीम इंडिया को बेहतर स्थिति में पहुंचाने की कोशिश करे रहे हैं। 26 ओवर के बाद भारत का स्कोर तीन विकेट पर 131 रन है।

भारत का स्कोर 100 रन के पार

तीन विकेट के नुकसान पर भारतीय टीम का स्कोर 100 रन के पार जा चुका है। लोकेश राहुल और ईशान किशन क्रीज पर हैं। दुनिथ वेलालगे ने तीन विकेट लेकर भारतीय टीम को मुश्किल में डाल दिया है। अब इस जोड़ी पर टीम इंडिया को बड़े स्कोर तक पहुंचाने की जिम्मेदारी है। बाएं हाथ के किशन वेलालगे के खिलाफ बड़े शॉट खेलकर उनकी लय बिगाड़ना चाहेंगे। 20 ओवर के बाद भारत का स्कोर तीन विकेट पर 109 रन है।

रोहित भी पवेलियन लौटे

91 रन के स्कोर पर भारत का तीसरा विकेट गिरा है। रोहित शर्मा अर्धशतक लगाकर आउट हो चुके हैं। दुनिथ वेलालगे ने उन्हें क्लीन बोल्ड किया। रोहित ने 48 गेंद में सात चौके और दो छक्कों की मदद से 53 रन बनाए। दुनिथ वेलालगे ने अपने दम पर इस मुकाबले में टीम इंडिया को बैकफुट में ढकेल दिया है। उन्होंने भारत के तीन सबसे अहम बल्लेबाजों को अपने लगातार तीन ओवरों में आउट किया। अब ईशान किशन और लोकेश राहुल क्रीज पर हैं। 16 ओवर के बाद भारत का स्कोर 93/3 है।

विराट कोहली आउट

90 रन के स्कोर पर भारत का दूसरा विकेट गिरा है। विराट कोहली 12 गेंद में तीन रन बनाकर आउट हो चुके हैं। दुनिथ वेलालगे की गेंद पर दसून शनाका ने उनका कैच पकड़ा। भारतीय टीम की अच्छी शुरुआत के बाद वेलालगे ने मैच में श्रीलंकाई टीम की वापसी कराई है। रोहित शर्मा के साथ ईशान किशन क्रीज पर मौजूद हैं।

रोहित शर्मा का अर्धशतक

रोहित शर्मा ने 44 गेंद में अपना अर्धशतक पूरा कर लिया है। यह वनडे क्रिकेट में उनका 51वां अर्धशतक है। उन्होंने इस पारी में अपने 10 हजार वनडे रन भी पूरे किए। उनकी पारी के चलते टीम इंडिया का स्कोर एक विकेट पर 100 रन के करीब पहुंच गया है।

भारत का पहला विकेट गिरा

80 रन के स्कोर पर भारत का पहला विकेट गिरा है। शुभमन गिल 25 गेंद में 19 रन बनाकर आउट हो चुके हैं। दुनिथ वेलालगे ने उन्हें क्लीन बोल्ड किया। अब रोहित शर्मा के साथ विराट कोहली क्रीज पर हैं।

भारत का स्कोर 50 रन के पार

भारतीय टीम ने बिना कोई विकेट गंवाए 50 रन का आंकड़ा पार कर लिया है। रोहित और गिल अच्छी लय में दिख रहे हैं और अच्छी गति से रन बना रहे हैं। पावरप्ले में टीम इंडिया ने बिना कोई विकेट खोए 65 रन बना लिए हैं। रोहित अपने अर्धशतक के करीब पहुंच गए हैं।

रोहित शर्मा ने वनडे में अपने 10 हजार रन पूरे किए

रोहित शर्मा ने वनडे क्रिकेट में अपने 10 हजार रन पूरे कर लिए हैं। वह ऐसा करने वाले छठे भारतीय बल्लेबाज बने हैं। उन्होंने कसून रजिता की गेंद पर छक्का लगाकर वनडे क्रिकेट में अपने 10 हजार रन पूरे किए। इस पारी में भी वह अर्धशतक की ओर बढ़ रहे हैं। सात ओवर के बाद भारत का स्कोर बिना किसी नुकसान के 43 रन है।

भारत ने छह ओवर में 31 रन बनाए

भारतीय टीम ने छह ओवर में बिना कोई विकेट खोए 31 रन बना लिए हैं। रोहित और गिल क्रीज पर जमे हुए हैं। दोनों अच्छी बल्लेबाजी कर रहे हैं। रोहित वनडे में अपने 10 हजार रन पूरे करने के करीब हैं।

भारत की बल्लेबाजी शुरू

भारतीय टीम की बल्लेबाजी शुरू हो चुकी है। कप्तान रोहित शर्मा और शुभमन गिल क्रीज पर हैं। दोनों अच्छी लय में दिख रहे हैं और अच्छी बल्लेबाजी कर रहे हैं। चार ओवर के बाद भारत का स्कोर बिना किसी नुकसान के 17 रन है।

दोनों टीमों की प्लेइंग 11

भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल (विकेटकीपर), ईशान किशन, हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज।

श्रीलंका: पथुम निसांका, दिमुथ करुणारत्ने, कुसल मेंडिस (विकेटकीपर), सदीरा समरविक्रमा, चरिथ असालंका, धनंजय डी सिल्वा, दसून शनाका (कप्तान), डुनिथ वेलालगे, महीश तीक्ष्णा, कासुन राजिता, मथीशा पथिराना।

भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनी

भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है। भारतीय टीम एक बदलाव के साथ मैदान में उतरी है। शार्दुल ठाकुर की जगह अक्षर पटेल को टीम में शामिल किया गया है। रोहित ने बताया कि यह पिच कल की तुलना में ज्यादा सूखी हुई दिख रही है। इसी वजह से भारतीय टीम में तीन स्पिन गेंदबाजों को शामिल किया गया है कुलदीप यादव और रवींद्र जडेजा के साथ अक्षर पटेल भी यह मैच खेल रहे हैं। श्रीलंकाई टीम में कोई बदलाव नहीं किया गया है।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

Dipika Kakar: लीवर सर्जरी के बाद अब दीपिका कक्कड़ ने करवाया ब्रेस्ट कैंसर टेस्ट, जानिए क्यों

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक​ स्वागत...

Sports News: 100वें Test में Mitchell Starcs का धमाका, टेस्ट Cricket में रचा नया इतिहास

नमस्कार,दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत और...

Dheeraj Kumar Death: ‘ओम नमः शिवाय’, ‘अदालत’ के निर्माता धीरज कुमार का निधन, इंडस्ट्री में शोक

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत...

Nimisha Priya की फांसी पर यमन में लगी रोक, भारत और मुस्लिम नेताओं की पहल लाई राहत

जनवाणी ब्यूरो |नई दिल्ली: भारतीय नर्स निमिषा प्रिया की...
spot_imgspot_img