Sunday, May 19, 2024
- Advertisement -
HomeUttar Pradesh NewsMeerutहस्तिनापुर: मतों के विभाजन से त्रिकोणीय हुआ चुनाव

हस्तिनापुर: मतों के विभाजन से त्रिकोणीय हुआ चुनाव

- Advertisement -
  • मुस्लिम मतों का विभाजन कई दलों को दे गया टेंशन

जनवाणी संवाददाता |

मेरठ: बिजनौर लोकसभा के अन्तर्गत आने वाले हस्तिनापुर व मवाना विधान सभा क्षेत्र में मुस्लिमों के सपा व बसपा के बीच बंटने सचुनाव त्रिकोणीय चुनाव होता दिखाई दिया। कई बूथों पर बसपा के हाथी ने चिंघाड़ लगाई तो कई बूथों पर सपा की साइकिल तेजी से दौड़ती नजर आई। मुस्लिमों के दो जगह बंटने चुनाव त्रिकोणीय होता दिखा। बिजनौर लोकसभा से समाजवादी पार्टी के टिकट पर दीपक सैनी चुनाव मैदान में हैं तो बहुजन समाज पार्टी ने चौधरी बिजेन्द्र सिंह को अपना खेवनहार बनाया था। जबकि भाजपा ने इस सीट को रालोद को दे दिया था। रालोद-भाजपा गठबंधन के तौर पर चंदन चौहान प्रत्याशी थे।

हस्तिनापुर व मवाना के कस्बा, देहात व तहसील मुख्यालय मिलाकर कुल 345 बूथ बनाये गये थे। इन बूथों पर सीआरपीएफ के साथ-साथ पंजाब पुलिस व आरपीएफ के जवानों के साथ-साथ उत्तर प्रदेश पुलिस के जवान भी सुरक्षा के लिए मुस्तैद थे। मवाना व हस्तिनापुर विधान सभा के सभी बूथों पर वोटरों की लंबी-लंबी कतारें नजर नहीं आर्इं। वर्ष बिजनौर लोकसभा सीट पर कुल 13 उम्मीदवार मैदान में थे। बीजेपी ने भारतेंद्र सिंह पर ही भरोसा जताते हुए उन्हें मैदान में उतारा था। जबकि गठबंधन से बीएसपी के मलूक नागर मैदान में थे तो कांग्रेस ने नसीमुद्दीन सिद्दीकी को उतारा था। वर्ष 2019 चुनाव में इस साट से बीएसपी के मलूक नागर ने जीत हासिल की, उन्हें 5,56,556 वोट मिले थे।

वहीं बीजेपी भारतेंद्र सिंह 4,86,362 वोटों के साथ दूसरे नंबर पर रहे और कांग्रेस के नसीमुद्दीन सिद्दीकी 25,833 वोटों के साथ तीसरे नंबर पर रहे। जबकि वर्ष-2014 के चुनाव में भाजपा के कुंवर भारतेन्द्र सिंह ने जीत हासिल की थी। इसकी एक बड़ी वजह उस चुनाव में मुस्लिम वोटों का बिखराव होना था। सपा ने जहां शाहनवाज राणा को टिकट दिया था। जबकि बसपा ने मलूक नागर को मैदान में उतारा था। राष्ट्रीय लोकदल से फिल्म अभिनेत्री जया प्रदा मैदान में थीं। चुनाव में मुस्लिम तीन जगह बंटा और भाजपा को जीत हासिल हुई, लेकिन 2019 के चुनाव में मुसलमानों ने वोटें बंटने नहीं दीं तो मलूक नागर को जीत नसीब हुई।

इस बार के चुनाव में मुसलमानों के पास सपा के साथ-साथ बसपा भी विकल्प के तौर पर मौजूद रही। भाजपा के साथ गठबंधन हो जाने की वजह से रालोद के परंपरागत मुस्लिम वोटरों ने भी रालोद प्रत्याशी से दूरी बनाई। हस्तिनापुर के कई बूथों पर जहां बसपा प्रत्याशी को मुस्लिम खुलकर वोट देते नजर आये। वहीं मवाना और परीक्षितगढ़ के दर्जनों बूथों पर मुस्लिमों के बीच साइकिल ही एकमात्र विकल्प बनी हुई थी। कुल मिलाकर मुस्लिमों के बसपा और सपा में बंट जाने का सीधा फायदा रालोद-भाजपा गठबंधन प्रत्याशी को मिलना तय माना जा रहा है।

मुस्लिमों में एक तरफा चली साइकिल

मुस्लिम मतदाता कहां जाएगा? बसपा-सपा के बीच मुस्लिमों को रिझाने की होड़ लगी थी। सपा-बसपा दोनों ही खुद को मुस्लिमों का हितैषी बता रहे थे, लेकिन मुस्लिमों ने प्रथम चरण में जिस तरह से सपा की साइकिल चलाई हैं, उससे बसपा को भी बड़ा झटका लगा हैं। मुजफ्फरनगर लोकसभा क्षेत्र की सरधना विधानसभा क्षेत्र में मुस्लिमों का रुझान जो सामने आया है, उसमें मुस्लिम सपा की साइकिल पर सवार दिखे। मुस्लिम क्षेत्रों में सपा की साइकिल खूब दौड़ी। यही नहीं, मुस्लिमों में वोटों का किसी तरह का बिखराव भी नहीं दिखा।

मुस्लिमों में मैसेज साफ था कि सपा को ही वोटिंग करनी हैं। यही वजह है कि जिस बूथ पर भी गए और वोट डालकर घर लौट रहे मतदाओं से जो बातचीत हुई, उसमें ये बात सामने आयी कि सपा की साइकिल पर ही मुस्लिम मतदाताओं का रुझान हैं। मुस्लिम मतों का बटवारा नहीं होने पर भी भाजपा की परेशानी बढ़ गयी हैं। मुस्लिम मत बटे नहीं, फिर चौबीसी के भाजपा के गढ़ में भी साइकिल चल गई, इसको लेकर भाजपा प्रत्याशी डा. संजीव बालियान की दिक्कतें बढ़ गयी हैं। सरधना, लावड़, फलावदा कस्बे ऐसे हैं, जो मुस्लिम बाहुल्य हैं। हालांकि मुस्लिम बाहुल्य क्षेत्र में भी मत प्रतिशत गिरा हैं।

मुस्लिमों में जिस तरह से मतदाताओं की कतार लग जाती हैं, वो स्थिति शुक्रवार को दिखाई नहीं दी। कहा गया कि शुक्र के दिन मुस्लिम इबादत करते हैं, जिसके चलते मतदान के प्रति ज्यादा रुझान नहीं दिखाया। मुस्लिम क्षेत्रों के बूथों का मत प्रतिशत कम रहने से भाजपा प्रत्याशी डा. संजीव बालियान अवश्य ही खुश हो सकते हैं, लेकिन मुस्लिमों का एक तरफा वोट सपा पर जाना भी भाजपा के लिए बड़ी मुश्किलें खड़ी कर गया हैं। इस बात को भाजपा के स्थानीय नेता भी मानते है कि मुस्लिम मतों में बटवारा नहीं हुआ हैं, जिसके चलते मुश्किलें बढ़ गई हैं।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
1
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
- Advertisement -

Recent Comments