Wednesday, April 30, 2025
- Advertisement -

हाथरस कांड का विरोध: अपडेट के साथ जानिए देश क्या कह रहा ?

जनवाणी ब्यूरो |

नई दिल्ली: हाथरस की सामूहिक दुष्कर्म पीड़िता की मौत को लेकर जारी सियायस और हंगामा थमने का नाम नहीं ले रहा है। जिले के डीएम का एक वीडियो वायरल हुआ है जिसमें वो पीड़िता के परिवार को धमकी देते हुए दिखाई दे रहे हैं। राहुल और प्रियंका गांधी ने योगी आदित्यनाथ की सरकार पर हमला बोला है।

उन्होंने पूछा है कि आखिर पीड़िता के गांव जाने से क्यों रोका जा रहा है। इसी बीच पीड़िता के परिजनों से मिलने के लिए जा रहे तृणमूल कांग्रेस के नेताओं को पुलिस ने रोक दिया। टीएमसी सांसद डेरेक ओ ब्रायन के साथ पुलिस ने धक्का-मुक्की की है। घटना के बाद टीएमसी सांसद धरने पर बैठ गए हैं। इसके अलावा पीड़िता के गांव को सील कर दिया गया है। यहां किसी को भी आने-जाने की इजाजत नहीं है। गांव में पुलिस का सख्त पहरा है।

इन्हें ऐसा दंड मिलेगा जो भविष्य में उदाहरण प्रस्तुत करेगा: मुख्यमंत्री योगी 

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ट्वीट कर कहा, उत्तर प्रदेश में माताओं-बहनों के सम्मान-स्वाभिमान को क्षति पहुंचाने का विचार मात्र रखने वालों का समूल नाश सुनिश्चित है। इन्हें ऐसा दंड मिलेगा जो भविष्य में उदाहरण प्रस्तुत करेगा। आपकी यूपी सरकार प्रत्येक माता-बहन की सुरक्षा व विकास हेतु संकल्पबद्ध है। यह हमारा संकल्प है-वचन है।

मामले का हो रहा राजनीतिकरण: एसएन सिंह

हाथरस में पुलिस द्वारा टीएमसी सांसदों को धक्का दिए जाने पर यूपी के मंत्री एसएन सिंह ने कहा, ‘पूरे मामले का राजनीतिकरण किया जा रहा है और लोग बस हाथरस का दौरा कर रहे हैं। श्री डेरेक मेरे अच्छे दोस्तों में से एक है। वह नाटकीयता का एक अद्भुत चरित्र है और आखिरकार उन्हें अपना कौशल दिखाने के लिए हाथरस में एक जगह मिली है।’

पूरा देश चाहता है कि दोषियों को कड़ी सजा मिले: केजरीवाल

हाथरस की घटना को लेकर दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल जंतर-मंतर पर प्रदर्शन में शामिल हुए। केजरीवाल ने कहा, इस मुद्दे पर कोई राजनीति नहीं होनी चाहिए। यूपी, मध्य प्रदेश, राजस्थान, मुंबई या दिल्ली में ऐसी घटना क्यों होनी चाहिए? देश में बलात्कार की घटनाएं नहीं होनी चाहिए। पूरा देश चाहता है कि दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा मिले। कुछ लोगों को लगता है कि उन्हें बचाने के प्रयास किए जा रहे हैं। पीड़ित परिवार को हर संभव मदद की जरूरत है।

यूथ कांग्रेस के सदस्यों ने महात्मा गांधी के भेष में किया प्रदर्शन

कथित हाथरस गैंगरेप के विरोध में यूथ कांग्रेस के सदस्यों ने महात्मा गांधी के भेष में जंतर मंतर रोड पर एक प्रदर्शन का आयोजन किया।

जंतर मंतर पर विरोध प्रदर्शन

हाथरस की घटना पर वामपंथी दल, भीम आर्मी और छात्र संगठनों के सदस्यों का जंतर मंतर पर विरोध प्रदर्शन।

राहुल और प्रियंका कर रहे हैं नाटक: रविशंकर प्रसाद

हाथरस की घटना पर केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कहा, यह एक दुर्भाग्यपूर्ण घटना है। उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ जी ने मामले की जांच का आदेश विशेष जांच टीम (SIT) को दिया है। आरोपी गिरफ्तार किए गए हैं। यह बलात्कार का मामला है या नहीं, यह भी यूपी पुलिस के द्वारा बताया गया है। वहीं, उन्होंने कहा कि राजस्थान पर चुप रहने के लिए कांग्रेस की यह नीति क्या है, जहां एक समान घटना हुई है? राहुल और प्रियंका गांधी उस पर कुछ नहीं बोल रहे हैं, लेकिन हाथरस की घटना पर नाटक कर रहे हैं।

यूपी सरकार को सत्ता में रहने का कोई अधिकार नहीं है: सीताराम

हाथरस की घटना पर सीपीएम के महासचिव सीताराम येचुरी और सीपीआई नेता डी राजा ने जंतर मंतर पर विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान येचुरी ने कहा, ‘यूपी सरकार को सत्ता में रहने का कोई अधिकार नहीं है। हमारी मांग है कि न्याय मिले।

हाथरस पीड़िता के लिए की गई प्रार्थना सभा में शामिल हुई प्रियंका गांधी

हाथरस गैंगरेप मामले में राजनीति जारी है। दिल्ली के वाल्मिकी मंदिर में पीड़ित के लिए एक प्रार्थना सभा की गई। इसमें कांग्रेस की महासचिव प्रियंका गांधी शामिल हुईं।

चारों आरोपियों को फांसी होनी चाहिए : रामदास अठावले

केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले ने कहा है कि मैं यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और राज्यपाल आनंदीबेन पटेल से कल लखनऊ में मिलूंगा और हाथरस की घटना पर बात करूंगा। चारों आरोपियों को फांसी होनी चाहिए।

बुलगढ़ी गांव के प्रवेश द्वार पर पुलिस बल की तैनाती

हाथरस: बुलगढ़ी गांव के प्रवेश द्वार पर पुलिस बल की तैनाती की गई है। एसआईटी की टीम कथित गैंगरेप मामले में अपनी जांच कर रही है।

जब तक SIT अपनी जांच नहीं पूरी कर लेती मीडिया की एंट्री पर रोक रहेगी

हाथरस के अतिरिक्त एसपी प्रकाश कुमार ने कहा कि जब तक एसआईटी अपनी जांच नहीं पूरी कर लेती मीडिया की एंट्री पर रोक रहेगी। कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए कोई भी राजनीतिक प्रतिनिधिमंडल या व्यक्ति भी गांव नहीं जा सकता।

हाथरस की घटना निश्चित रूप से निंदनीय है:  गजेंद्र सिंह शेखावत

केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने कहा है कि हाथरस क्या इस तरह की कोई भी घटना निश्चित रूप से निंदनीय है। मगर इस तरह की चीजों पर राजनीति करना सही नहीं है। राहुल और प्रियंका गांधी ने हाथरस जाने की कोशिश की, लेकिन कांग्रेस शासित राजस्थान में महिलाओं के खिलाफ अपराधों पर उनके रुख का क्या। इसलिए उनका कृत्य अनुचित है।

पूरी तरह से झूठे हैं आरोप: हाथरस सदर एसडीएम

हाथरस सदर एसडीएम प्रेम प्रकाश मीणा ने महिला सांसदों को पुरुष कांस्टेबल द्वारा छूने पर सफाई देते हुए कहा, ‘आरोप पूरी तरह से झूठे हैं। महिला कांस्टेबलों ने उनसे वापस जाने का अनुरोध किया क्योंकि किसी को भी गांव में प्रवेश करने की अनुमति नहीं है। जब वे जबरन प्रवेश करने की कोशिश की तो महिला कांस्टेबलों ने उन्हें रोका।’

पुलिस ने हमें दिया धक्का: टीएमसी सांसद

टीएमसी सांसद प्रतिमा मोंडल ने कहा, ‘हमें ममता बनर्जी द्वारा कथित दुष्कर्म पीड़िता के परिवार से मिलने के लिए भेजा गया ताकि हम अपनी संवेदनाएं व्यक्त कर सकें। हालांकि हमने अपना परिचय दिया, हमें उनसे मिलने नहीं दिया गया और पुलिस द्वारा धक्का दिया गया। यदि वे एक महिला सांसद का सम्मान नहीं कर सकते हैं तो आम लोगों की स्थिति की कल्पना करें।’

एसआईटी की जांच की वजह गांव में नाकाबंदी: एसडीएम सदर

हाथरस। गांव में अंदर जाने से मीडिया व अन्य अधिकारियों को रोकने की बात अब एसडीएम सदर प्रेम प्रकाश मीणा ने कबूली है । उन्होंने कहा है कि बिटिया के गांव के अंदर एसआईटी की जांच चल रही है । इस वजह से मीडिया कर्मी व अन्य राजनीतिक दलों के आए हुए प्रतिनिधि मंडलों को नहीं जाने दिया जा रहा है।

हमारी सांसद प्रतिमा मंडल पर पुलिस ने किया लाठचार्ज: टीएमसी सांसद

टीएमसी नेता ममता ठाकुर ने कहा, ‘हम उसके परिवार से मिलने जा रहे थे, लेकिन हमें अनुमति नहीं दी गई। जब हमने जोर दिया, तो महिला पुलिसकर्मियों ने हमारे ब्लाउज को खींचा और हमारी सांसद प्रतिमा मंडल पर लाठीचार्ज किया। वह नीचे गिर गईं। पुरुष पुलिस अधिकारियों ने उन्हें छुआ। यह शर्मनाक है।’

spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

Mohini Ekadashi 2025: मोहिनी एकादशी व्रत कब है? जानें तिथि और महत्व

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत...

Bijnor News: आधी रात को अवैध खनन पर छापेमारी, जान बचाकर भागे माफिया

जनवाणी टीम |बिजनौर: जनपद बिजनौर में अवैध खनन को...

Meerut News: ईटों से भरे डंपर ने स्कूटी सवारी युवक को कुचला मौके पर मौत, हगांमा

जनवाणी संवाददाता |मेरठ: फतेहल्लापुर चौकी के समीप स्कूटी पर...
spot_imgspot_img