जनवाणी ब्यूरो |
नई दिल्ली: हाथरस की सामूहिक दुष्कर्म पीड़िता की मौत को लेकर जारी सियायस और हंगामा थमने का नाम नहीं ले रहा है। जिले के डीएम का एक वीडियो वायरल हुआ है जिसमें वो पीड़िता के परिवार को धमकी देते हुए दिखाई दे रहे हैं। राहुल और प्रियंका गांधी ने योगी आदित्यनाथ की सरकार पर हमला बोला है।
उन्होंने पूछा है कि आखिर पीड़िता के गांव जाने से क्यों रोका जा रहा है। इसी बीच पीड़िता के परिजनों से मिलने के लिए जा रहे तृणमूल कांग्रेस के नेताओं को पुलिस ने रोक दिया। टीएमसी सांसद डेरेक ओ ब्रायन के साथ पुलिस ने धक्का-मुक्की की है। घटना के बाद टीएमसी सांसद धरने पर बैठ गए हैं। इसके अलावा पीड़िता के गांव को सील कर दिया गया है। यहां किसी को भी आने-जाने की इजाजत नहीं है। गांव में पुलिस का सख्त पहरा है।
इन्हें ऐसा दंड मिलेगा जो भविष्य में उदाहरण प्रस्तुत करेगा: मुख्यमंत्री योगी
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ट्वीट कर कहा, उत्तर प्रदेश में माताओं-बहनों के सम्मान-स्वाभिमान को क्षति पहुंचाने का विचार मात्र रखने वालों का समूल नाश सुनिश्चित है। इन्हें ऐसा दंड मिलेगा जो भविष्य में उदाहरण प्रस्तुत करेगा। आपकी यूपी सरकार प्रत्येक माता-बहन की सुरक्षा व विकास हेतु संकल्पबद्ध है। यह हमारा संकल्प है-वचन है।
उत्तर प्रदेश में माताओं-बहनों के सम्मान-स्वाभिमान को क्षति पहुंचाने का विचार मात्र रखने वालों का समूल नाश सुनिश्चित है।
इन्हें ऐसा दंड मिलेगा जो भविष्य में उदाहरण प्रस्तुत करेगा।
आपकी @UPGovt प्रत्येक माता-बहन की सुरक्षा व विकास हेतु संकल्पबद्ध है।
यह हमारा संकल्प है-वचन है।
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) October 2, 2020
मामले का हो रहा राजनीतिकरण: एसएन सिंह
हाथरस में पुलिस द्वारा टीएमसी सांसदों को धक्का दिए जाने पर यूपी के मंत्री एसएन सिंह ने कहा, ‘पूरे मामले का राजनीतिकरण किया जा रहा है और लोग बस हाथरस का दौरा कर रहे हैं। श्री डेरेक मेरे अच्छे दोस्तों में से एक है। वह नाटकीयता का एक अद्भुत चरित्र है और आखिरकार उन्हें अपना कौशल दिखाने के लिए हाथरस में एक जगह मिली है।’
The entire issue is being politicised & people are simply touring Hathras. Mr Derek is one of my good friends. He is an amazing character of dramatics & has finally found a place in Hathras to exhibit his skills: SN Singh, UP Minister, on TMC members pushed by police in Hathras pic.twitter.com/oNh1i1tm3a
— ANI (@ANI) October 2, 2020
पूरा देश चाहता है कि दोषियों को कड़ी सजा मिले: केजरीवाल
हाथरस की घटना को लेकर दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल जंतर-मंतर पर प्रदर्शन में शामिल हुए। केजरीवाल ने कहा, इस मुद्दे पर कोई राजनीति नहीं होनी चाहिए। यूपी, मध्य प्रदेश, राजस्थान, मुंबई या दिल्ली में ऐसी घटना क्यों होनी चाहिए? देश में बलात्कार की घटनाएं नहीं होनी चाहिए। पूरा देश चाहता है कि दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा मिले। कुछ लोगों को लगता है कि उन्हें बचाने के प्रयास किए जा रहे हैं। पीड़ित परिवार को हर संभव मदद की जरूरत है।
There should be no politics on this issue. Why should such an incident happen in UP, Madhya Pradesh, Rajasthan, Mumbai or Delhi? No rape incidents should happen in the country: Delhi CM Arvind Kejriwal at Jantar Mantar https://t.co/AY2qD5KPjm pic.twitter.com/7YEKGuWmAn
— ANI (@ANI) October 2, 2020
यूथ कांग्रेस के सदस्यों ने महात्मा गांधी के भेष में किया प्रदर्शन
कथित हाथरस गैंगरेप के विरोध में यूथ कांग्रेस के सदस्यों ने महात्मा गांधी के भेष में जंतर मंतर रोड पर एक प्रदर्शन का आयोजन किया।
New Delhi: Youth Congress members dressed as Mahatma Gandhi, organise a demonstration at Jantar Mantar Road to protest the alleged Hathras gangrape pic.twitter.com/7fSfp53GFL
— ANI (@ANI) October 2, 2020
जंतर मंतर पर विरोध प्रदर्शन
हाथरस की घटना पर वामपंथी दल, भीम आर्मी और छात्र संगठनों के सदस्यों का जंतर मंतर पर विरोध प्रदर्शन।
Delhi: Left parties, members of Bhim Army and student organisations hold protest against #Hathras incident, at Jantar Mantar https://t.co/FxyZIW1SEr pic.twitter.com/IhUQSfgwPB
— ANI (@ANI) October 2, 2020
राहुल और प्रियंका कर रहे हैं नाटक: रविशंकर प्रसाद
हाथरस की घटना पर केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कहा, यह एक दुर्भाग्यपूर्ण घटना है। उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ जी ने मामले की जांच का आदेश विशेष जांच टीम (SIT) को दिया है। आरोपी गिरफ्तार किए गए हैं। यह बलात्कार का मामला है या नहीं, यह भी यूपी पुलिस के द्वारा बताया गया है। वहीं, उन्होंने कहा कि राजस्थान पर चुप रहने के लिए कांग्रेस की यह नीति क्या है, जहां एक समान घटना हुई है? राहुल और प्रियंका गांधी उस पर कुछ नहीं बोल रहे हैं, लेकिन हाथरस की घटना पर नाटक कर रहे हैं।
What is this policy of Congress to keep quiet on Rajasthan, where a similar incident has happened? Rahul and Priyanka Gandhi are not speaking anything on that, but are doing drama in #Hathras. How will this work?: Union Minister Ravi Shankar Prasad https://t.co/tF9CkrkvNb
— ANI (@ANI) October 2, 2020
यूपी सरकार को सत्ता में रहने का कोई अधिकार नहीं है: सीताराम
हाथरस की घटना पर सीपीएम के महासचिव सीताराम येचुरी और सीपीआई नेता डी राजा ने जंतर मंतर पर विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान येचुरी ने कहा, ‘यूपी सरकार को सत्ता में रहने का कोई अधिकार नहीं है। हमारी मांग है कि न्याय मिले।
Delhi: CPM General Secretary Sitaram Yechury and CPI leader D Raja take part in a protest against #Hathras incident, at Jantar Mantar
Sitaram Yechury says, "The UP government has no right to stay in power. Our demand is that justice should be served." pic.twitter.com/sgZTpg0p61
— ANI (@ANI) October 2, 2020
हाथरस पीड़िता के लिए की गई प्रार्थना सभा में शामिल हुई प्रियंका गांधी
हाथरस गैंगरेप मामले में राजनीति जारी है। दिल्ली के वाल्मिकी मंदिर में पीड़ित के लिए एक प्रार्थना सभा की गई। इसमें कांग्रेस की महासचिव प्रियंका गांधी शामिल हुईं।
Delhi: Congress leader Priyanka Gandhi Vadra attends the prayer meet for the victim of Hathras incident, at Maharishi Valmiki Temple pic.twitter.com/NmbHMpUhqn
— ANI (@ANI) October 2, 2020
चारों आरोपियों को फांसी होनी चाहिए : रामदास अठावले
केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले ने कहा है कि मैं यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और राज्यपाल आनंदीबेन पटेल से कल लखनऊ में मिलूंगा और हाथरस की घटना पर बात करूंगा। चारों आरोपियों को फांसी होनी चाहिए।
I will meet UP CM Yogi Adityanath and Governor Anandiben Patel in Lucknow tomorrow to discuss the #Hathras incident. All four accused should be hanged: Union Minister of State for Social Justice and Empowerment Ramdas Athawale pic.twitter.com/EJgnSd0Qqm
— ANI (@ANI) October 2, 2020
बुलगढ़ी गांव के प्रवेश द्वार पर पुलिस बल की तैनाती
हाथरस: बुलगढ़ी गांव के प्रवेश द्वार पर पुलिस बल की तैनाती की गई है। एसआईटी की टीम कथित गैंगरेप मामले में अपनी जांच कर रही है।
Hathras: Police deployed at the entrance of Bulgaddhi village, as a Special Investigation Team continues its probe in the alleged gangrape case https://t.co/MbZeBiaXml pic.twitter.com/F0825fbusx
— ANI UP (@ANINewsUP) October 2, 2020
जब तक SIT अपनी जांच नहीं पूरी कर लेती मीडिया की एंट्री पर रोक रहेगी
हाथरस के अतिरिक्त एसपी प्रकाश कुमार ने कहा कि जब तक एसआईटी अपनी जांच नहीं पूरी कर लेती मीडिया की एंट्री पर रोक रहेगी। कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए कोई भी राजनीतिक प्रतिनिधिमंडल या व्यक्ति भी गांव नहीं जा सकता।
Restriction on the entry of media into the village will stay till the SIT completes its probe there. Due to the prevailing law & order situation, no political delegations or individuals will be allowed to visit the village: Hathras Additional SP Prakash Kumar pic.twitter.com/phCYOv9WeW
— ANI UP (@ANINewsUP) October 2, 2020
हाथरस की घटना निश्चित रूप से निंदनीय है: गजेंद्र सिंह शेखावत
केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने कहा है कि हाथरस क्या इस तरह की कोई भी घटना निश्चित रूप से निंदनीय है। मगर इस तरह की चीजों पर राजनीति करना सही नहीं है। राहुल और प्रियंका गांधी ने हाथरस जाने की कोशिश की, लेकिन कांग्रेस शासित राजस्थान में महिलाओं के खिलाफ अपराधों पर उनके रुख का क्या। इसलिए उनका कृत्य अनुचित है।
Any incident as the Hathras one is definitely condemnable. But to play politics over such things isn't right. Rahul & Priyanka Gandhi marched to Hathras, but what about their stance on crimes against women in Congress-ruled Rajasthan. So their act is unfair: Union Min G Shekhawat pic.twitter.com/ZRXovHOnM3
— ANI (@ANI) October 2, 2020
पूरी तरह से झूठे हैं आरोप: हाथरस सदर एसडीएम
हाथरस सदर एसडीएम प्रेम प्रकाश मीणा ने महिला सांसदों को पुरुष कांस्टेबल द्वारा छूने पर सफाई देते हुए कहा, ‘आरोप पूरी तरह से झूठे हैं। महिला कांस्टेबलों ने उनसे वापस जाने का अनुरोध किया क्योंकि किसी को भी गांव में प्रवेश करने की अनुमति नहीं है। जब वे जबरन प्रवेश करने की कोशिश की तो महिला कांस्टेबलों ने उन्हें रोका।’
The allegations are totally false. Women constables requested them to go back as no one is allowed to enter the village. When they tied to enter forcibly, women constables stopped them: Hathras Sadar SDM Prem Prakash Meena on allegations that male constables touched woman MPs https://t.co/pKzctbWKU7 pic.twitter.com/QL5Ge4kGKb
— ANI (@ANI) October 2, 2020
पुलिस ने हमें दिया धक्का: टीएमसी सांसद
टीएमसी सांसद प्रतिमा मोंडल ने कहा, ‘हमें ममता बनर्जी द्वारा कथित दुष्कर्म पीड़िता के परिवार से मिलने के लिए भेजा गया ताकि हम अपनी संवेदनाएं व्यक्त कर सकें। हालांकि हमने अपना परिचय दिया, हमें उनसे मिलने नहीं दिया गया और पुलिस द्वारा धक्का दिया गया। यदि वे एक महिला सांसद का सम्मान नहीं कर सकते हैं तो आम लोगों की स्थिति की कल्पना करें।’
एसआईटी की जांच की वजह गांव में नाकाबंदी: एसडीएम सदर
हाथरस। गांव में अंदर जाने से मीडिया व अन्य अधिकारियों को रोकने की बात अब एसडीएम सदर प्रेम प्रकाश मीणा ने कबूली है । उन्होंने कहा है कि बिटिया के गांव के अंदर एसआईटी की जांच चल रही है । इस वजह से मीडिया कर्मी व अन्य राजनीतिक दलों के आए हुए प्रतिनिधि मंडलों को नहीं जाने दिया जा रहा है।
हमारी सांसद प्रतिमा मंडल पर पुलिस ने किया लाठचार्ज: टीएमसी सांसद
टीएमसी नेता ममता ठाकुर ने कहा, ‘हम उसके परिवार से मिलने जा रहे थे, लेकिन हमें अनुमति नहीं दी गई। जब हमने जोर दिया, तो महिला पुलिसकर्मियों ने हमारे ब्लाउज को खींचा और हमारी सांसद प्रतिमा मंडल पर लाठीचार्ज किया। वह नीचे गिर गईं। पुरुष पुलिस अधिकारियों ने उन्हें छुआ। यह शर्मनाक है।’
#WATCH We were going to meet her family but there were not allowing us. When we insisted, the women Police personnel pulled at our blouses and lathi-charged at our MP Pratima Mondal. She fell down. The male Police officers touched her. This is shameful: Mamata Thakur, TMC https://t.co/404nqZhjl5 pic.twitter.com/Nxc9SLeMWY
— ANI (@ANI) October 2, 2020