- प्रशस्ति-पत्र पाकर खुशी से झूम उठे स्वास्थ्य कर्मी
जनवाणी संवाददाता |
सरूरपुर: मंगलवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर तैनात स्वास्थ्य कर्मचारियों को विभाग की ओर से कोरोना योद्धा के रूप में सम्मानित किया गया। इस मौके पर प्रभारी चिकित्सा अधिकारी से स्वास्थ्य कर्मी सम्मान पाकर खुशी से झूम उठे।
कोविड-19 के दौरान अपनी जान जोखिम में डालकर रात-दिन ड्यूटी को बखूबी अंजाम देने वाले स्वास्थ्य कर्मियों को कोरोना योद्धा के रूप में मंगलवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर सम्मानित किया गया। कोरोना जैसी भयंकर महामारी में अपनी जान की परवाह किए बगैर लोगों के स्वास्थ्य की देखभाल करके कोविड-19 जैसी महामारी पर काबू पाने के लिए ड्यूटी करने वाले स्वास्थ्य कर्मियों को मंगलवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी डॉ. ओपी जायसवाल ने प्रशस्ती पत्र देकर सम्मानित किया।
स्वास्थ्य कर्मी प्रभारी चिकित्सा अधिकारी व दिए गए प्रशस्ति पत्र व सम्मान प्रतीक को पाकर खुशी से झूम उठे। इस मौके पर प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ.ओपी जायसवाल ने कहा कि स्वास्थ्य कर्मियों ने अपनी जान जोखिम में डालकर रात दिन मेहनत से ड्यूटी करके कोरोना जैसी महामारी पर काबू पाने मे सहयोग किया।
इसके लिए बधाई के पात्र हैं और सम्मान पर उनका हक बनता है। उन्होंने स्वास्थ्य कर्मी की हौसला अफजाई करते हुए कहा कि आगे भी इसी प्रकार की ईमानदारी और जिम्मेदारी के साथ ड्यूटी करके स्वास्थ्य कर्मी अपनी जिम्मेदारी बखूबी निभाएंगे।