Home Entertainment News Bollywood News फिल्म ‘बैडएस रवि कुमार’ के टीजर को लेकर हिमेश रेशमिया हुए ट्रोल

फिल्म ‘बैडएस रवि कुमार’ के टीजर को लेकर हिमेश रेशमिया हुए ट्रोल

0
फिल्म ‘बैडएस रवि कुमार’ के टीजर को लेकर हिमेश रेशमिया हुए ट्रोल

जनवाणी ब्यूरो |

नई दिल्ली: बॉलीवुड इंडस्ट्री की पॉपुलर सिंगर और म्यूजिशियन हिमेश रेशमिया इन दिनों सिंगिंग रियलिटी शोज ‘इंडियन आइडल 13’ को जज कर रहे हैं। इस बीच उनसे जुड़ा बड़ा अपडेट सामने आया है। दरअसल, हिमेश रेशमिया ने अपनी अगली फिल्म का अनाउंसमेंट कर दिया है। इसके साथ ही फिल्म का टीजर भी सोशल मीडिया पर शेयर किया है। हिमेश रेशमिया की नई फिल्म का नाम ‘बैडएस रवि कुमार’ है। उनकी नई फिल्म का टीजर आउट होने के बाद यूजर्स जमकर रिएक्शन दे रहे हैं।

https://www.instagram.com/tv/CkfLa36gyqq/?utm_source=ig_web_copy_link

हिमेश रेशमिया ने गुरुवार को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपनी नई फिल्म ‘बैडएस रवि कुमार’ की टीजर शेयर किया है। 3 मिनट के टीजर में आप देख सकते हैं कि हिमेश रेशमिया जमकर एक्शन सीन करते नजर आ रहै हैं और उनकी डायलॉग डिलीवरी भी काफी खतरनाक दिखाई दे रही है।

हिमेश रेशमिया अपनी नई फिल्म में 10 विलेन से लड़ते हुए नजर आएंगे। उनकी ‘बैडएस रवि कुमार’ फिल्म द एक्सपोज फ्रेंचाइजी की अगली कड़ी है। हिमेश रेशमिया की फिल्म के डायरेक्टर, 10 विलेन और लीड एक्ट्रेस का अनाउंसमेंट होना बाकी है। फिल्म का ट्रेलर और पहला गाना ‘बटलफ्लाई तितलियां’ जल्द रिलीज किया जाएगा। ये फिल्म अगले साल 2023 में रिलीज की जाएगी।

him3

हिमेश रेशमिया अपनी नई फिल्म ‘बैडएस रवि कुमार’ को लेकर काफी ट्रोल भी हो रहे हैं। सोशल मीडिया यूजर्स उनकी फिल्म के टीजर पर रिएक्शन दे रहे हैं। एक यूजर ने लिखा है, ‘सस्ता वीएफएक्स।’ एक यूजर ने लिखा है,’ पूरी मूवी में एक ही जोड़ी कपड़े थे क्या।’ एक यूजर ने लिखा है, ‘पूरी शूटिंग गैरेज में हुई थी क्या।’ एक यूजर ने लिखा है, ‘पैसा खर्च करने की जगह नहीं मिल रही है तो मुझे दे दो कुछ।’