जनवाणी संवाददाता |
बरूकी: केएस चिल्ड्रन एकेडमी कोतवाली देहात में हर साल मई माह के दूसरे रविवार को मदर्स डे मनाया जाता है जोकि एक मां के त्याग, स्नेह, समर्पण व प्रेम के प्रति आभार प्रकट करने का दिन है। वैसे तो इस संसार मे मां का कोई विकल्प नही है मां के शब्द में ही सम्पूर्ण संसार है। स्कूल में मदर्स डे पर किंडर गार्डन की मदर्स को आयोजन में बुलाया गया।
आयोजन में अनेक प्रतियोगताएं आयोजित की गई जिसमे गुबारे पर नाम लिखना, लेमन रेस, क्विज, डांस, गायन आदि खेलो की प्रतियोगिता कराई गई।
जिसमें हिना ने प्रथम स्थान प्राप्त कर बेस्ट मदर 2022 का अवार्ड अपने नाम किया। वहीं कनीज दूसरे व माधुरी तीसरे स्थान पर रहीं।
पूरी खबर के लिए जनवाणी पढे