- Advertisement -
जनवाणी संवाददाता |
रुड़की: स्वतंत्रता संग्राम सेनानी बाबू आशाराम सैनी की 32वीं पुण्यतिथि आज ग्राम डाडा जलालपुर में उनकी समाधि स्थल पर भाव पूर्ण माहौल में मनाई गई।इस अवसर पर काफी संख्या में क्षेत्रवासी उनकी समाधि पर एकत्रित हुए तथा उनकी आत्मा की शान्ति हेतु कराये गए हवन में भाग लिया।
हवन के बाद सभी आगंतुकों द्वारा स्वतंत्रता सेनानी को पुष्पांजलि अर्पित की गई। इसके बाद आयोजित श्रद्धांजलि सभा में सर्वप्रथम स्वतंत्रता सेनानी बाबू आशाराम के प्रपौत्र यादवेन्द्र शरण ने उनकी जीवन यात्रा पर विस्तार से प्रकाश डालते हुए बताया कि किस प्रकार उन्होंने उस समय महात्मा गांधी द्वारा चलाए जा रहे स्वतंत्रता आंदोलन से प्रभावित हो कर अपनी सरकारी नौकरी को ठोकर मार दी और स्वतंत्रता आंदोलन में कूद पड़े।
उन्होंने बताया कि बाबू आशाराम 1941 तथा 1942 में दो बार स्वतंत्रता आंदोलन में भाग लेने के कारण जेल गए तथा उन्होंने लगभग ढाई वर्ष की यातनापूर्ण सज़ा काटी। इस अवसर पर नगर रुड़की के वरिष्ठ साहित्यकार एवं पत्रकार तथा शहीद जगदीश वत्स के भांजे गोपाल नारसन एडवोकेट ने एक संदेश प्रेषित कर बाबू आशाराम को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की तथा उन्होंने अपने संदेश में कहा कि हमें यह आजादी लाखों स्वतंत्रता सेनानियों/ शहीदों की कुर्बानियों से प्राप्त हुई है तथा उनके संघर्षों के कारण ही आज हमें एक खूबसूरत धर्मनिरपेक्ष लोकतांत्रिक गणराज्य प्राप्त हो सका है।
उन्होंने अपने संदेश में आगे कहा कि अब हमारा उत्तरदायित्व इस देश की स्वतंत्रता को अक्षुण्ण बनाए रखने तथा इसकी लोकतांत्रिक व्यवस्थाओं व इसकी संवैधानिक संस्थाओं की गरिमा को सुरक्षित एवं संरक्षित रखने का है।
स्वतंत्रता सेनानी उत्तराधिकारी परिवार समिति जनपद हरिद्वार के कार्यकारी अध्यक्ष सुरेंद्र कुमार सैनी ने अपने पूज्य पिताजी बाबू आशाराम सैनी को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि हमारा संगठन स्वतंत्रता सेनानियों/ शहीदों और उनके उत्तराधिकारियों के मान सम्मान व हितों के लिए संघर्षरत एवं सजग है।
इस अवसर पर सर्वश्री रघुवीर सिंह पंवार, नवीन शरण निश्चल, डॉ. संजीव कुमार सैनी, राजीव कुमार सैनी तथा तरुण सैनी ने भी अपने विचार प्रकट किये।
इस आयोजन में क्षेत्रवासि व भरत सिंह, धूम सिंह सैनी, डॉक्टर शेर सिंह, आशीष कुमार शर्मा, महावीर सैनी, कमलेश सैनी, विपिन सैनी, मधुबाला, कविता, रणवीर सिंह रावत, दीपिका सैनी, धर्मपाल सिंह, मास्टर बाबू राम सैनी, प्रेमलता, मिथिलेश, प्रवीण कुमार सैनी, रंजीता सैनी आदि। अंत में प्रसाद वितरण कर इस आयोजन का समापन किया गया।
What’s your Reaction?
+1
+1
+1
+1
+1
1
+1
+1
- Advertisement -