Wednesday, April 30, 2025
- Advertisement -

HP-google होंगे साथ, “मेड इन इंडिया” क्रोमबुक का होगा निर्माण, इस दिन से होगा शुरू

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत और अभिनंदन है। बताया जा रहा है कि, पीसी निर्माता कंपनी यानि हेवलेट पैकर्ड ने क्रोमबुक के निर्माण के लिए गूगल से हाथ मिला लिया है। दरअसल, दो अक्टूबर से भारत में क्रोमबुक का निर्माण होगा इसलिए एचपी ने गूगल से हाथ मिलाया है।

45 20

बीते दिन यानि गुरूवार को पीसी ने यह सूचना दी है। इस दौर एचपनी की ओर से जानकारी में कहा है कि, क्रोमबुक उपकरणों का निर्माण चेन्नई के पास फ्लेक्स फैसिलिटी में किया जाएगा। एचपी वहां अगस्त 2020 से लैपटॉप तथा डेस्कटॉप की एक श्रृंखला का उत्पादन कर रहा है।

भारत में क्रोमबुक लैपटॉप के निर्माण से

46 15

वहीं, आगे एचपी के निदेशक विक्रम बेदी का कहना है कि, भारत में क्रोमबुक लैपटॉप के निर्माण से भारतीय छात्रों की किफायती पीसी तक आसान पहुंच मुमकिन होगी। अपने विनिर्माण परिचालन का और विस्तार करके हम सरकार की ‘मेक इन इंडिया’ पहल का समर्थन करना जारी रखेंगे।’’

गूगल के शिक्षा प्रमुख बानी धवन ने भी बयान जारी किया

साथ ही गूगल के शिक्षा प्रमुख बानी धवन ने भी बयान जारी किया है। इस दौरान उन्होंने कहा एचपी के साथ क्रोमबुक का स्थानीय स्तर पर उत्पादन भारत में शिक्षा के डिजिटल बदलाव के समर्थन को जारी रखने के हमारे प्रयासों के अनुरूप है।

spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

Mohini Ekadashi 2025: मोहिनी एकादशी व्रत कब है? जानें तिथि और महत्व

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत...
spot_imgspot_img