न्यूज ऐजेंसी वार्ता |
जमुई: बिहार में जमुई जिले के सोनो थाना से उत्पाद विभाग ने सोमवार को 168 बोतल विदेशी शराब के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार कर लिया।
उत्पाद अधीक्षक संजीव कुमार ठाकुर ने यहां बताया कि सूचना मिली थी कि झारखंड से शराब की खेप जमुई की ओर से जाने वाली है। इसी सूचना के आधार पर एक विशेष टीम का गठन कर बलथर पुल के समीप घेराबंदी की गयी।
इस दौरान एक कार को रोककर तलाशी ली गयी। तलाशी के दौरान कार से 168 बोतल विदेशी शराब बरामद की गयी।
ठाकुर ने बताया कि कार पर सवार एक तस्कर को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार तस्कर की पहचान वैशाली जिले के जमदाहा गांव निवासी सतीश कुमार के रूप में की गयी है।
बरामद शराब झारखंड के गिरिडीह से बिहार के लखीसराय ले जायी जा रही थी। गिरफ्तार तस्कर को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।
What’s your Reaction?
+1
+1
+1
+1
+1
+1
+1