- बढ़ती उमस के कारण बन रहे बारिश के संयोग
जनवाणी संवाददाता |
मोदीपुरम: अगस्त के महीने में लगातार उमस का प्रकोप बढ़ रहा है। उमस के बढ़ने के कारण गर्मी का एहसास भी बढ़ रहा है। पारा 35 डिग्री के पार पहुंच गया है। जिसके चलते लोगों को परेशानी होने लगी है। बढ़ती उमस बारिश का संकेत दे रही है। हालांकि दो अगस्त से लेकर पांच अगस्त तक वैज्ञानिक बारिश के संकेत दे चुके हैं, लेकिन बढ़ती उमस के कारण अब बीमारी का प्रकोप भी बढ़ने लगा है।
जिसके चलते आई फ्लू के मरीज पहले तो शहरी इलाकों में अत्यधिक थे, लेकिन अब देहात इलाकों में भी इसके मरीज बढ़ रहे हैं। यह मरीज सिर्फ गर्मी के बढ़ने के कारण बढ़ रहे हैं। ऐसे में विशेष सावधानी बरतने की आवश्यकता है। चिकित्सकों के मुताबिक चश्मा लगाकर रहे और आंख के इंफेक्शन से बचने के लिए बेहद सतर्कता बरते।
मौसम में लगातार हो रही उठापठक के बाद से लोगों को परेशानी होने लगी है। कभी बारिश तो कभी उमस का बढ़ना लोगों को दिक्कतों में डाल रहा है। पिछले कई दिनों से उमस बढ़ रही है। अगस्त के महीने में तो उमस का प्रकोप लगातार देखने को मिल रहा है। बढ़ती उमस के कारण पारे में भी उछाल आया है। पश्चिमी विक्षोभ में बदलाव होने के कारण गर्मी का असर बढ़ता है।
ऐसे में मौसम में परिवर्तन के संकेत बनते हैं। इसलिए फिर से मौसम में बदलाव बन रहा है। राजकीय मौसम वैधशाला पर गुरुवार को दिन का अधिकतम तापमान 35.0 डिग्री एवं न्यूनतम तापमान 26.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। अधिकतम आर्द्रता 83 एवं न्यूनतम आर्द्रता 69 प्रतिशत दर्ज किया गया।
कृषि विवि के मौसम वैज्ञानिक डा. यूपी शाही का कहना है कि उमस बढ़ने के कारण बारिश होने की संभावना बढ़ जाती है। ऐसे में लोगों को बीमारी का खतरा भी बढ़ जाता है। इसलिए बीमारी से बचाव होने के लिए बेहद सावधानी बरतने की आवश्यकता है।
अनाधिकृत कॉलोनियों में रहने वाली जनता को मिलेगा विद्युत कनेक्शन?
मेरठ: जिले में ऐसी अनगिनत कॉलोनियां है, जिनमें रहने वाली जनसंख्या को बिजली जैसी मूलभूत सुविधा भी नहीं मिल रही है। अब ऐसी कॉलोनियों को विद्युत कनेक्शन मिलने का रास्ता साफ होता नजर आ रहा है। डारेक्टर टेक्निकल एसके पुरवार ने सचिव मेडा को पत्र लिखकर विद्युत कनेक्शन देने की बात कही है। एड. सौरव शर्मा ने पूर्व चेयरमैन एम. देवराज से मिलकर उन कालोनियों में विद्युत कनेक्शन दिये जाने की मांग की थी।
जिनमें लोड पास हो चुकें है और एस्टीमेट का सारा पैसा जमा है। अंतत: डायरेक्टर टेक्निकल एसके पुरवार ने पत्र लिखकर इन कॉलोनियों में कनेक्शन दिए जाने के आदेश कर दिये है। उन्होंने मेडा सचिव चन्द्रपाल तिवारी को पत्र लिखकर मेरठ से लेकर लखनऊ तक विभिन्न स्तरों पर कनेक्शन दिए जाने के लिए शिकायत की बात कही है। एड. सौरव शर्मा ने बताया सैकड़ों परिवार इन कॉलोनियों में मकान बनाने के बाद गर्मी में रहने को मजबूर थे, उन लोगों के लिए यह बहुत बड़ी राहत की बात है।