- कूलर के तार से गला घोंट दिया था पत्नी का
- लिसाड़ीगेट के बंद मकान में मिले शव, परिवार में कोहराम
जनवाणी संवाददाता |
मेरठ: लिसाड़ीगेट थानांतर्गत समर गार्डन के हरि मस्जिद वाली गली में एक परचून व्यापारी ने अपनी गर्भवती पत्नी की गला घोंट कर हत्या करने के बाद खुद फांसी लगाकर जान दे दी। पुलिस ने बताया कि पत्नी के किसी व्यक्ति से बात करने को लेकर पति और पत्नी के विवाद चल रहा था। बंद मकान में लाशें मिलने की खबर लगते ही पुलिस मौके पर गई तो देखा कमरे में खून ही खून पड़ा हुआ था और पति फांसी पर झूल रहा था। पुलिस ने पति और पत्नी के शव को पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया है। वहीं, देर रात एसएसपी प्रभाकर चौधरी मौके पर गए और परिवार के लोगों से बातचीत की।
समर गार्डन में 30 वर्षीय साबेज पुत्र साबिर की परचून की दुकान है। शुक्रवार को रात तक जब दुकान नहीं खुली तो पड़ोसियों को हैरानी हुई। पड़ोस वालों ने छत के रास्ते घर में प्रवेश किया तो देखा कमरे में एक महिला शीबा पत्नी सलीम की रक्तरंजित लाश पड़ी हुई है। पड़ोसी युवक ने तुरंत 112 नंबर पर फोन कर दिया। थोड़ी देर में मौके पर सीओ कोतवाली अरविन्द चौरसिया और इंस्पेक्टर लिसाड़ीगेट उत्तम सिंह राठौर पहुंच गए।
जब मकान का दरवाजा तुड़वाया गया तो अंदर का नजारा वीभत्स था। महिला की रक्तरंजित लाश पड़ी हुई थी और उसके सिर से काफी मात्रा में खून निकला हुआ था और पास में कूलर का तार पड़ा हुआ था। तार से ही उसका गला घोंटा गया था। जिस तरह से कमरे में रखा सामान अस्त व्यस्त था उससे लग रहा था कि शीबा ने मरने से पहले काफी संघर्ष किया होगा क्योंकि जगह-जगह खून के निशान साफ दिखाई दे रहे थे।
दुकान बंद थी
सुबह से दुकान नहीं खुली थी। आस-पास के लोगों को लगा कि वो कहीं रिश्तेदारी में गया है। शुक्रवार रात में करीब 9.30 बजे पड़ोसियों ने फोन किया। लेकिन किसी ने उठाया नहीं। उसके बाद पड़ोसियों ने देखा की दरवाजा अंदर से बंद है। पड़ोसी सलमान व अन्य लोग छत के रास्ते से घर में उतरे। देखा तो महिला का शव कमरे में पड़ा था।
वहीं, सावेज का शव फांसी के फंदे पर लटका हुआ था। पड़ोसियों ने पुलिस को सूचना दी। जिसके बाद सीओ कोतवाली अरविंद चौरसिया और इंस्पेक्टर लिसाड़ीगेट उत्तम सिंह राठौर मौके पर पहुंचे। महिला के मायके पक्ष के लोग भी आ गए। फिलहाल अनुमान यहीं है कि सावेज ने खुद फांसी लगाई है। बाकी पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद सामने आएगा। सीओ कोतवाली अरविंद चौरसिया का कहना है कि अभी तक पारिवारिक कलह के बारे में भी किसी ने नहीं बताया है।
दुकानदार पत्नी के साथ अलग रहता था। जांच के बाद एफआईआर लिखी जाएगी। वहीं इंस्पेक्टर लिसाड़ीगेट ने बताया कि प्रारंभिक जानकारी में पता लगा है कि मृतक की पत्नी की किसी व्यक्ति से फोन पर बातचीत होती थी इस कारण उसने पत्नी की हत्या और जेल जाने के डर से फांसी लगाकर जान दे दी।
वहीं, एसएसपी प्रभाकर चौधरी को पड़ोसियों ने बताया कि मृतक सावेज आएदिन अपनी पत्नी को शक के आधार पर मारपीट करता था। कई बार उनके बीच समझौता हुआ, लेकिन पति बाज नहीं आता था। आज उसने पत्नी की हत्या करने के बाद फांसी लगा ली।