जनवाणी ब्यूरो |
रुड़की: झबरेड़ा में कल हुई युवक की हत्या का पुलिस ने खुलासा कर दिया। हत्या किसी और ने नहीं बल्कि मृतक की पत्नी ने ही की है। मृतक की पत्नी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। महिला ने पति की हत्या इसलिए की क्योंकि वह नशे का आदि था।
रुड़की सिविल लाइंस कोतवाली में हत्याकांड का करते हुए एसपी देहात स्वप्न किशोर सिंह ने बताया कि 6 नवंबर को थानाध्यक्ष झबरेड़ा को सूचना मिली थी कि बिजली घर के पीछे एक शव पड़ा है। मृतक की शिनाख्त शहनवाज पुत्र शमशाद निवासी शेखपुरा कदीम जिला सहारनपुर के रूप में हुई। जो कि वर्तमान में अपने बहनोई अहसान के घर नूरवस्ती झबरेड़ा में रह रहा था।
उसके बहनोई ने ही 18 अक्टूबर को शाहनवाज की शादी कांधला शामली निवासी मुस्कान से करवाई थी। घटना के खुलासे के सम्बंध में पुलिस ने टीम का गठन किया। टीम द्वारा कड़ाई से पूछताछ करने पर मुस्कान ने बताया कि उसका पति नशे का आदी था। 5 नवंबर की रात दिवस नशे में धुत होकर आया था। नशे की हालत में पति ने उसके साथ मारपीट की। मुस्कान ने बताया कि रात को गुस्से में आकर उसने अपने पति का गला घोंट दिया और शव को घसीट बिजली घर के पीछे मैदान में फेंक दिया।
उसके ऊपर से रेहड़ी की पन्नी डाल दी ताकि किसी को शव न दिखाई दे। आरोपी पत्नी से पूछताछ करने के बाद उसका चालान कर दिया गया। हत्याकांड के खुलासे को लेकर सभी हतप्रभ है की पत्नी ने ही पति की हत्या कर डाली है।