जनवाणी ब्यूरो |
बिजनौर: थाना कोतवाली शहर पुलिस ने 15 मार्च को निजामतपुरा नहर पुल के पास बने खंडहर से घेराबन्दी कर अवैध शस्त्रों का निर्माण करते हुए नसीम उर्फ लम्बू पुत्र बाबू निवासी मौहल्ला रहमुला थाना कोतवाली देहात को 13 बने-अधबने शस्त्र व शस्त्र बनाने के उपकरण सहित गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था।
इसका एक साथी एजाज उर्फ छोटू पुत्र इमाम निवासी गंगौडा शेख थाना कोतवाली देहात (जो थाने का हिस्ट्रीशीटर भी है) फरार हो गया था। शुक्रवार को थाना कोतवाली शहर पुलिस ने 15 हजार के इनामी एजाज उर्फ छोटु उपरोक्त को अवैध तमंचा मय कारतूस सहित गिरफ्तार किया गया।
पूरी खबर के लिए जनवाणी पढे
अधिकर्ता विशाल शर्मा 9837109552
What’s your Reaction?
+1
+1
+1
+1
+1
+1
+1