- योजना पूरी होने पर मिलेंगे एक लाख रुपये
जनवाणी संवाददाता |
मेरठ: आजकल महंगाई के इस दौर में बच्चों के जन्म से ही माता-पिता को उनके भविष्य की चिंता सताने लगती है। कई माता-पिता अपने बच्चों के भविष्य के बेहतर तरीके से संवारने के लिए उनके जन्म के साथ ही निवेश करना शुरू कर देते हैं। ऐसे में अगर आप भी अपने बच्चों (चिल्डन पॉलिसी) के लिए निवेश प्लान लेने के बारे में सोच रहे हैं
तो पोस्ट आॅफिस की बाल जीवन बीमा योजना आपके लिए एक बेहतर विकल्प साबित हो सकती है। इस स्कीम में आप रोजाना मात्र छह रुपये निवेश कर अपने बच्चों की पढ़ाई-लिखाई से लेकर उनकी अन्य जरूरतों के लिए लाखों रुपये पा सकते हैं। प्रभर डाक अधीक्षक अनुराग निखारे ने बताया कि इस योजना के तहत रोजाना छह रुपये से लेकर 18 रुपये तक का प्रीमियम जमा किया जा सकता है।
क्या हैं बाल जीवन बीमा योजना?
पोस्ट आॅफिस की बाल जीवन बीमा ग्रामीण डाक जीवन बीमा के अंतर्गत आती है। यह बच्चों के लिए एक खास इंश्योरेंस स्कीम है। इस योजना को बच्चों के माता-पिता खरीद सकते हैं, लेकिन इस योजना को खरीदने के लिए बच्चों के माता-पिता की उम्र 45 साल से ज्यादा नहीं होनी चाहिए। इसका मतलब यह है कि अगर आपकी उम्र 45 वर्ष से अधिक है तो आप इस योजना का लाभ नहीं ले सकते हैं। बाल जीवन बीमा 5 से 20 साल तक के बच्चों के लिए है। इसके तहत पॉलिसी होल्डर यानी बच्चों के माता-पिता सिर्फ दो बच्चों को ही इस स्कीम में शामिल कर सकते हैं।
रोजाना छह रुपये जमा करने पर मिलेंगे एक लाख रुपये
बता दें कि बाल जीवन बीमा योजना के तहत अपने बच्चों के लिए रोजाना छह रुपये से लेकर 18 रुपये तक का प्रीमियम जमा कर सकते हैं। अगर कोई पॉलिसी होल्डर इस पॉलिसी को पांच साल के लिए खरीदता है तो उसे हर दिन छह रुपये का प्रीमियम देना पड़ता है, लेकिन अगर इस पॉलिसी को 20 साल की अवधि के लिए खरीदा जाए तो रोजाना 18 रुपये का प्रीमियम देना पड़ेगा। इस योजना में आपको मासिक, तिमाही, छमाही और सालाना आधार पर प्रीमियम जमा करना होता है। इस पॉलिसी के मैच्योरिटी पीरिएड के बाद आपको 1 लाख रुपये का सम एश्योर्ड दिया जाता है।