- शायद दर्शकों के बीच नहीं दिखेंगे स्पिनर करण शर्मा
जनवाणी संवाददाता |
मेरठ: भामाशाह पार्क पर एक बार फिर रणजी मैच होने जा रहा है। उड़ीसा के खिलाफ मैच 17 जनवरी से शुरु होने जा रहा है जो बीस जनवरी तक चलेगा। इसको लेकर तैयारियां युद्धस्तर पर शुरु हो गई है। मैदान के अंदर और बाहर की व्यवस्था को लेकर मेरठ डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन के पदाधिकारियों की बैठक भी हुई। वहीं बीसीसीआई ने मैच के लिये आंध्र प्रदेश से क्यूरेटर भेज दिया है जो बुधवार को भामाशाह पार्क पहुंचा और मैदान का निरीक्षण किया। कोरोना के कारण दो साल से विक्टोरिया पार्क में कोई बड़ा आयोजन नहीं हो रहा था।
अब बीसीसीआई ने उत्तर प्रदेश और उड़ीसा के मैच के लिये मेरठ का चयन किया है। एमडीसीए ने इसे चुनौती के रुप में लिया है और इसके लिये तैयारियां तेज कर दी गई है। मंगलवार को बीसीसीआई की तरफ से निष्पक्ष क्यूरेटर नागा मलिया भामाशाह पार्क पहुंचे और पदाधिकारियों से काफी देर तक वार्ता करने के बाद मैदान का चक्कर लगाया और पिच की स्थिति देखी। क्यूरेटर ने कुछ जानकारियां भी ली। एमडीसीए के पदाधिकारियों ने भरोसा दिलाया कि समय पर सारी तैयारियां पूरी कर ली जाएंगी।
अब तक हुए रणजी मैच
रेलवे, तमिलनाडु, कर्नाटक दो बार, पंजाब दो बार, आंध्र प्रदेश और सौराष्ट्र की टीमें खेलने आ चुकी हैं। इस मैदान पर महान खिलाड़ी राहुल द्रविड, युवराज सिंह, सुरैश रैना, रीतेन्द्र सोढ़ी, दिनेश मोंगिया जैसे दिग्गज खिलाड़ी अपनी प्रतिभा से लोगों को कायल कर चुके हैं।
करण शर्मा पर संदेह
यूपी रणजी क्रिकेट टीम के कप्तान रहे करण शर्मा को शायद स्थानीय दर्शक मैदान में खेलते हुए न देख पाएं। ऐसा इसलिये कि लखनऊ में चल रहे उत्तराखंड के खिलाफ रणजी मैच में खराब परफारमेंस के कारण न केवल कप्तानी से हाथ धोना पड़ा बल्कि टीम में भी जगह नहीं मिली। स्थानीय दर्शक अपने स्टार खिलाड़ी को देखने के लिये बेताब हैं। हालांकि अभी यूपी एकादश की घोषणा नहीं हुई है
लेकिन जिस तरह कयास लगाए जा रहे हैं उस आधार पर करण शर्मा पर फैसला आना बाकी है। हालांकि यूपी की टीम में श्रीलंका के खिलाफ धमाकेदार गेंदबाजी करने वाले शिवम मावी, समीर चौधरी, प्रियम गर्ग आदि लोग दिखेंगे। उम्मीद की जा रही है इस बार शिवम मावी की धमाकेदार बैटिंग भी देखने को मिले जो उसने श्रीलंका के खिलाफ दूसरे टी20 मैच में दिखाई थी।