जनवाणी ब्यूरो |
नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश के मऊ से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहां एक डॉक्टर पर पत्रकार को हेलमेट फेंककर मारने का आरोप लगा है। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
वायरल वीडियो में डॉक्टर के पत्रकार पर हेलमेट फेंकते देखा जा सकता है। पूरी घटना मऊ सदर अस्पताल की बताई जा रही है। आरोप है कि डॉक्टर सौरभ त्रिपाठी ने पत्रकार अमित सिंह चौहान को मारा और उसका मोबाइल छीन लिया। ये सारी घटना मोबाइल में कैद हो गई।
वीडियो बनाना शुरू कर दिया
सूचना के अनुसार डॉक्टर का आरोप है कि वे खाना खा रहे थे, तभी एक पत्रकार वहां पहुंचे और वीडियो बनाना शुरू कर दिया। साथ ही पत्रकार ने कुछ गलत बात भी की। जिससे डॉक्टर सौरभ त्रिपाठी ने पत्रकार अमित सिंह चौहान को मारा और उसका मोबाइल भी छीन लिया। और ये सारी घटना मोबाइल में कैद हो गई।
उधर इसकी सूचना जब पुलिस को लगी, तब पुलिस ने दोनों तरफ से मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी, बता दें कि घटना दो दिन पहले की बताई जा रही है।
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले www.dainikjanwani.com पर हिंदी में जरूर पढ़ें। आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट दैनिक जनवाणी डॉट कॉम।