जनवाणी ब्यूरो |
नई दिल्ली: पंडित मदन मोहन मालवीय की 162वीं जयंती के अवसर पर ‘कलेक्टेड वर्क्स ऑफ पंडित मदन मोहन मालवीय’ के 11 खंडो की पहली श्रृंखला जारी की गई। दिल्ली में आयोजित समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शिरकत की। इस दौरान उन्हें पंडित मदन मोहन मालवीय की पेंटिंग से भी सम्मानित किया गया है।
अपने संबोधन में पीएम मोदी ने कहा कि पंडित मदन मोहन मालवीय ने राष्ट्र प्रथम के संकल्प को हमेशा आगे रखा। वे देश के लिए बड़ी से बड़ी ताकलों के खिलाफ खड़े हुए थे। कठिन माहौल में भी उन्होंने देश के लिए संभावनाओं के बीज बोए। उन्होंने कहा, ऐसी महान शख्स सदियों में एक बार पैदा होते हैं। आने वाली कई पीढ़ियां उनके विचारों से प्रभावित रहते हैं। वास्तव में पंडित मदन मोहन मालवीय आधुनिक सोच और सनातन मूल्यों के संगम थे।
पंडित मदन मोहन मालवीय की संपूर्ण पुस्तक का लोकार्पण पर पीएम मोदी ने कहा कि यह लोकार्पण अपने आप में बहुत महत्वपूर्ण है। यह संपूर्ण पुस्तक हमारी युवा पीढ़ी और आने वाली पीढ़ी को उनके विचारों, आदर्शों और जीवन से परिचित कराने का एक सशक्त जरिया बनेगी। साथ ही पीएम मोदी ने अपने संबोधन में कहा कि पंडित मदन मोहन मालवीय की तरह मुझे भी काशी की सेवा करने का मौका मिला।