Wednesday, April 30, 2025
- Advertisement -

डेंगू के केसों में उछाल, 17 नए केस

  • शहर में नहीं थम रहा डेंगू का डंक, लगातार बढ़ रहे केस

जनवाणी संवाददाता |

मेरठ: बारिश के बाद एकाएक डेंगू के केसों में उछाल आया है। शनिवार को 17 नए केस केस दर्ज किए गए हैं। नए केस ब्रहमपुरी, दौराला, जाहिदपुर, जानी, कंकरखेड़ा, खरखौदा, मवाना, पल्हेड़ा, राजेन्द्र नगर, सरधना, शकूर व तहसील इलाकों में जांच में मिल हैं। स्वास्थ्य विभाग के जिला सर्विलांस अधिकारी डा. अशोक तालियान ने जानकारी दी कि केसों को देखते हुए जांच का दायरा बढ़ाया गया है।

वहीं दूसरी ओर शनिवार को जिला अस्पताल व मेडिकल में ओपीडी में आने वाले मरीजों की संख्या में अधिक इजाफा हुआ है। माना जा रहा है कि सोमवार को जिला अस्पताल व मेडिकल की ओपीडी छह हजार का आंकड़ा पार कस सकती है। अच्छी बात यह है कि दोनों ही ओपीडी में आने वाले मरीजों को डाक्टरों व दवाओं की कोई कमी नहीं होने दी जा रही है। दवाओं के अलावा डाक्टर भी पर्याप्त संख्या में ओपीडी में बैठाए जा रहे हैं। जिला अस्पताल की प्रमुख अधीक्षिका डा. ईश्वरी देवी स्वयं भी लगातार ओपीडी का निरीक्षण कर रही हैं।

कमोवेश ऐसा ही एलएलआरएम मेडिकल की ओपीडी में प्राचार्य डा. आरसी गुप्ता कर रहे हैं। मेडिकल के मीडिया प्रभारी डा. वीडी पांडेय ने जानकारी दी कि ओपीडी में आने वाले मरीजों का लगातार अपडेट प्राचार्य ले रहे हैं। साथ ही जो मरीज गंभीर किस्म के हैं उन्हें भर्ती भी किया जा रहा है। उल्लेखनीय है कि डेंगू के डंक की धार को देखते हुए प्रशासन भी अलर्ट मोड पर है। सीडीओ व सीएमओ सरीखे बड़े अधिकारी भी हालात पर नजर रखे हैं।

वेस्ट यूपी में 25 सितंबर को फिर आएगी बारिश

मोदीपुरम: वेस्ट यूपी में एक बार फिर तपती और उमस भरी गर्मी से लोगों को राहत मिली। क्योंकि शनिवार को बारिश होने से गर्मी का प्रकोप कम हुआ। उधर, लगातार बढ़ रहे प्रदूषण पर भी बारिश का समय-समय पर ब्रेक लग रहा है। अगर इस समय प्रदूषण विभाग के आंकड़ों को देखे तो क्रांतिधरा पर प्रदूषण पर बारिश का ब्रेक अच्छा खासा लगा हुआ है। इस समय मेरठ का प्रदूषण सामान्य से भी बेहद कम चल रहा है।

इससे लोगों को बीमारी का दंश नही झेलना पड़ रहा है। मौसम विशेषज्ञों की माने तो 25 सितंबर को फिर से वेस्ट यूपी में बारिश होगी और लोगों को गर्मी से राहत प्रदान करेगी। सितंबर के महीने में इस बार गर्मी का प्रकोप अत्यधिक देखने को मिला। इस महीने में दिन-प्रतिदिन गर्मी का प्रकोप बढ़ा। गर्मी का प्रकोप बढ़ने के कारण लोगों को पसीना-पसीना होना पड़ा। लोग गर्मी से बचने के लिए एसी और कूलर का सहारा लेते हुए नजर आए।

राजकीय मौसम वैधशाला पर शनिवार को अधिकतम तापमान 32.6 डिग्री एवं न्यूनतम तापमान 23.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। अधिकतम आर्द्रता 90 एवं न्यूनतम आर्द्रता 70 प्रतिशत दर्ज की गई। बारिश शनिवार को 2.4 मिमी दर्ज की गई। मौसम विशेषज्ञ डा. यूपी शाही के अनुसार बारिश होने से थोड़ी गर्मी से राहत जरूर मिली है। लेकिन फिर से गर्मी का प्रकोप बनने की संभावना है। हालांकि 25 सितंबर को फिर से वेस्ट यूपी में बारिश होने की प्रबल संभावना है।

समय-समय पर प्रदूषण को बारिश ने किया कम

मेरठ में प्रदूषण का प्रकोप लगातार बारिश ने कम कर दिया है। इस समय मेरठ में प्रदूषण 63 पर है। आसपास के जनपदों से भी मेरठ का प्रदूषण बेहद अच्छा है। बागपत में 102, गाजियाबाद में 89, मुजफ्फरनगर में 85 दर्ज किया गया। मेरठ के जयभीमनगर में 64, गंगानगर में 62 और पल्लवपुरम में 63 दर्ज किया गया।

झोलाछाप के खिलाफ स्वास्थ्य विभाग की कार्रवाई

सरूरपुर: शनिवार को स्वास्थ्य विभाग की टीम ने झोलाछापों के खिलाफ चेकिंग अभियान चलाकर छापेमारी की। इस दौरान अवैध क्लीनिक संचालकों में हड़कंप मच गया। अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने एक झोलाछाप डॉक्टर के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है। क्षेत्र में दर्जनों की संख्या में अवैध तरीके से झोलाछाप डॉक्टरों के क्लीनिक संचालित हैं। जहां ग्रामीण लोगों से क्लिनिकों पर दवा के नाम पर झोलाछाप जमकर उगाही कर चांदी काट रहे हैं। झोला छापों के इलाज से कई लोगों की जानें भी जा चुकी हैं।

इसी क्रम में स्वास्थ्य विभाग की टीम ने शनिवार को झोलाछापों के खिलाफ अभियान चलाया। इस दौरान स्वास्थ्य विभाग की टीम ने डा. इस्लाम पुत्र लतीफ निवासी डाहर थाना सरूरपुर के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है। इसी संदर्भ में अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि काफी दिनों से झोलाछाप बिना डिग्री हासिल किए अवैध क्लीनिक चला रहे थे। गुप्त शिकायत पर पूर्व में स्वास्थ्य विभाग द्वारा नोटिस दिया गया।

मगर झोलाछाप ने उसे नजरअंदाज कर दिया। इसको लेकर एक झोला छाप डाक्टर के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई गईं हैं। क्षेत्र में झोलाछाप डॉक्टरों के क्लिनिक नहीं चलने दिए जाएंगे। रजिस्ट्रेशन कराकर आप चलाएं कोई मनाही नहीं है। भविष्य में भी शिकायतें मिलने पर ऐसे अवैध नर्सिंग होम और झोलाछाप डॉक्टरों के खिलाफ कारवाई जारी रहेगी।

spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

Mohini Ekadashi 2025: मोहिनी एकादशी व्रत कब है? जानें तिथि और महत्व

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत...

Bijnor News: आधी रात को अवैध खनन पर छापेमारी, जान बचाकर भागे माफिया

जनवाणी टीम |बिजनौर: जनपद बिजनौर में अवैध खनन को...

Meerut News: ईटों से भरे डंपर ने स्कूटी सवारी युवक को कुचला मौके पर मौत, हगांमा

जनवाणी संवाददाता |मेरठ: फतेहल्लापुर चौकी के समीप स्कूटी पर...
spot_imgspot_img