Friday, March 29, 2024
HomeUttar Pradesh NewsMeerutभारतीय मतदाता संघ ने दिव्यांगों को वितरित किया कंबल

भारतीय मतदाता संघ ने दिव्यांगों को वितरित किया कंबल

- Advertisement -
  • संघ के सदस्य ने रैली निकालकर मतदाताओं को किया जागरूक

जनवाणी संवाददाता |

सरूरपुर: सोमवार को राष्ट्रीय मतदाता दिवस के उपलक्ष्य में भारतीय मतदाता संघ की ओर से दिव्यांगों को कबंल वितरण किए गए। इस दौरान सभी को मतदान की सपथ दिलाई गई। कार्यक्रम में वक्ताओं ने मतदान को लोकतांत्रिक प्रक्रिया का सबसे बड़ा उत्सव बताया, साथ ही कहा कि मजबूत लोकतंत्र में मतदाता की अहम भूमिका होती है।

सोमवार को भूनी चौराहा स्थित नंदी फार्म हाउस में भारतीय मतदाता संघ के तत्वावधान में राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाया गया। जिसमें पहले संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष पंडित आदेश फौजी ने सभी को चुनाव आयोग द्वारा जारी की गई मतदान की सपथ दिलाई।

जिसे लेकर सभी ने देश की लोकतांत्रिक परंपराओं की मर्यादा को बनाए रखने तथा स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निर्वाचन की गरिमा को अक्षुण रखते हुए, निर्भीक होकर, धर्म, वर्ग, जाति, समुदाय, भाषा अथवा अन्य किसी भी प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना सभी निर्वाचनों में अपने मताधिकार का प्रयोग करने की शपथ ली।

इसके बाद उन्होंने कहा कि प्रत्येक मतदाता लोकतंत्र की मजबूत कडी है। मजबूत लोकतंत्र के लिए देश के हर मतदाता को मतदान करना चाहिए। जनतंत्र की नींव मताधिकार से ही रखी जाती है।जिसके चलते हमें चुनाव के दौरान अपने मत का सही ढंग से प्रयोग करना चाहिए।

इस दौरान वैद्व सुरेश कुमार, पंकज शर्मा, अमृत कश्यप, सुबोध त्यागी, दीपक जाटव, आजाद मलिक, राहूल शर्मा, मोनिका चौधरी, सलमान, आदि उपस्थित रहे।

भारतीय मतदाता संघ ने निकाली बाइक रैली

सोमवार को भारतीय मतदाता संघ की ओर से लगभग 25 किमी तक बाइक जन जागरूकता रैली निकाली गई। जिसे पंडित आदेश फौजी ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस दौरान युवाओं ने स्लोगन रूपी नारे व मतदाता जागरूकता सबंधी बैनर लेकर लोगों को मतदान के प्रति जागरूक किया।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
- Advertisement -

Recent Comments