जनवाणी ब्यूरो |
नई दिल्ली: अमेरिका की टेक्सास में स्थित एक शॉपिंग मॉल अचानक हुई गोलीबारी में कुछ बच्चों समेत कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। अधिकारियों के मुताबिक टेक्सास के एलन में एलन प्रीमियम आउटलेट्स मॉल में संदिग्ध हमलावर ने अचानक घुसकर गोलीबारी कर दी। हालांकि पुलिस ने संदिग्ध हमलावर को मार गिराया है।
कॉलिन काउंटी के प्रमुख अधिकारी (शेरिफ) के कार्यालय ने गोलीबारी की घटना में कुछ लोगों के घायल होने की आशंका जताई है। एलन पुलिस विभाग ने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर लोगों से क्षेत्र में जाने से बचने की सलाह दी है। शेरिफ कार्यालय के एक प्रवक्ता ने कहा कि मॉल में कुछ पीड़ित हैं। हालांकि, प्रवक्ता ने कहा कि फिलहाल उनकी स्थिति की जानकारी नहीं हैं।
What’s your Reaction?
+1
+1
1
+1
+1
+1
+1
+1