Friday, April 19, 2024
- Advertisement -
HomeSports Newsइंग्लैंड के खिलाफ दिन-रात्रि टेस्ट मोटेरा में

इंग्लैंड के खिलाफ दिन-रात्रि टेस्ट मोटेरा में

- Advertisement -
नई दिल्ली, भाषा: कोविड-19 महामारी के कारण लंबे समय के बाद अगले साल फरवरी-मार्च में इंग्लैंड के दौरे से भारतीय सरजमीं पर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट की वापसी होगी और तब अहमदाबाद के सरदार पटेल (मोटेरा) स्टेडियम में चार टेस्ट मैचों की सीरीज का तीसरा मैच 24 फरवरी से दिन-रात्रि के रूप में खेला जाएगा।
भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) ने गुरूवार को अगले साल फरवरी-मार्च में इंग्लैंड के 52 दिवसीय भारतीय दौरे के कार्यक्रम की घोषणा की जिसमें नव निर्मित मोटेरा स्टेडियम में दिन-रात्रि टेस्ट के अलावा सीरीज का चौथा टेस्ट और टी-20 अंतरराष्ट्रीय सीरीज के पांचों मुकाबले खेले जाएंगे। बीसीसीआई के मुताबिक रोटेशन नीति के तहत टेस्ट सीरीज के पहले दो मैचों की मेजबानी चेन्नई (पांच फरवरी से पहला टेस्ट मैच) सौपी गई है, जबकि तीन मैचों की एकदिवसीय सीरीज को पुणे (23 से 28 मार्च) में खेली जाएगी। बीसीसीआई सचिव जय शाह ने गुरुवार को गुजरात क्रिकेट संघ के इंडोर अकादमी के उद्घाटन के दौरान मोटेरा को दिन-रात्रि टेस्ट की मेजबानी की घोषणा की। पिछले साल ईडन गार्डन में बांग्लादेश के खिलाफ दिन-रात्रि टेस्ट के बाद गुलाबी गेंद से भारतीय सरजमीं पर यह दूसरा मुकाबला होगा। बीसीसीआई से जारी विज्ञप्ति के अनुसार, चेन्नई श्रंखला के शुरुआती दो टेस्ट मैचों की मेजबानी करेगा जबकि अन्य दो मैच अहमदाबाद स्थित सरदार पटेल मोटेरा स्टेडियम में खेले जाएंगे। एक लाख 10 हजार दर्शकों की क्षमता वाला मोटेरा, दुनिया का सबसे बड़ा क्रिकेट स्टेडियम है। दिन-रात्रि टेस्ट के बाद पांच मैचों की टी-20 सीरीज के मुकाबले भी अहमदाबाद में ही खेले जाएंगे।
 इंग्लैंड के भारत दौरे का कार्यक्रम
टेस्ट सीरीज
पहला टेस्ट: पांच से नौ फरवरी, चेन्नई 
दूसरा टेस्ट: 13 से 17 फरवरी, चेन्नई 
तीसरा टेस्ट: 24 से 28 फरवरी, अहमदाबाद 
चौथा टेस्ट: चार से आठ मार्च, अहमदाबाद 
टी-20 अंतरराष्ट्रीय सीरीज
पहला टी-20 अंतरराष्ट्रीय 12 मार्च, अहमदाबाद  
दूसरा टी-20 अंतरराष्ट्रीय 14 मार्च, अहमदाबाद
तीसरा टी-20 अंतरराष्ट्रीय 16 मार्च, अहमदाबाद 
चौथा टी-20 अंतरराष्ट्रीय 18 मार्च, अहमदाबाद  
पांचवा टी-20 अंतरराष्ट्रीय 20 मार्च, अहमदाबाद    
एकदिवसीय सीरीज 
पहला एकदिवसीय: 23 मार्च, पुणे
दूसरा एकदिवसीय: 26 मार्च, पुणे 
तीसरा एकदिवसीय: 28 मार्च, पुणे 
What’s your Reaction?
+1
1
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
- Advertisement -

Recent Comments