Thursday, July 17, 2025
- Advertisement -

ट्रेन साइड वेंडिंग की नई योजना की पहल

जनवाणी ब्यूरो |

लखनऊ: अपने सम्मानित रेल यात्रियों की यात्रा को आनंदमयी बनाते हुए उनको प्लेटफार्म तथा गाड़ियों में आवश्यक सामान्य वस्तुओं को उपलब्ध कराने की दिशा में निरंतर प्रयासरत उत्तर रेलवे, लखनऊ मंडल द्वारा अवैध एवं अनाधिकृत वेंडरों तथा इस प्रकार के अवांछित तत्वों की रोकथाम करने तथा रोजगार के अवसर प्रदान करने हेतु अनेक प्रकार की नई योजनाओं एवं प्रक्रियाओं को अमल में लाया जा रहा है।

लखनऊ स्टेशन के स्टेशन प्रबंधक, आशीष सिंह की उपस्थित में लखनऊ से गोरखपुर हेतु यात्रा करने वाली कुमारी दिव्या द्वारा इस नई योजना को प्रारंभ किया। इस सेवा के द्वारा यात्रियों को उचित एवं निर्धारित मूल्य पर उपयोगी जनरल सामग्री को विक्रय हेतु लाइसेंसी मेसर्स गुड फूड कैटरिंग सर्विसेज को अधिकृत किया गया है। इस सेवा प्रमुख विशेषताएं निम्नलिखित हैं।

  • यह व्यवस्था लखनऊ मंडल के 5 रेल मार्गो पर लागू होगी।
  • इस व्यवस्था के अंतर्गत दैनिक उपभोग की वस्तु जेसे तौलिया, कंघी, पेपर सोप सहित स्वास्थ्य एवं स्वच्छता संबंधी कई अन्य जनरल सामग्री को उचित एवं निर्धारित मूल्य (एम०आर०पी) पर बेचने की स्वीकृति प्रदान की गई है।
  • इस योजना में खानपान की किसी भी सामग्री को नहीं बेचा जा सकेगा।
  • मंडल के 5 रेल मार्गो की ट्रेनों में मिलेगी यह सुविधा।
  • एक ट्रेन में तीन वेंडर तथा एक रेल खंड में 30 वेंडरों को सामान विक्रय की अनुमति होगी।
  • रेलवे बोर्ड की इनोवेटिव आईडिया पॉलिसी (Innovative Idea Policy) के तहत यह योजना लागू की गयी है।

रोज़गार की उपलब्धता

उत्तर रेलवे लखनऊ मंडल द्वारा ट्रेनों में अवैध वेंडिंग रोकने के लिए इस नई योजना को लागू करने का कार्य प्रारंभ किया जा रहा है। जिससे ट्रेनों में अवैध वेंडरों पर लगाम लगेगी साथ ही बेरोजगार युवकों को चलती ट्रेनों में दैनिक उपयोग एवं यात्रा के दौरान आकस्मिक आवश्यकता संबंधी सामान , तौलिया, लगेज चेन व ताले सहित उचित स्वास्थ्य एवं स्वच्छता संबंधी सामग्री बेचने की अनुमति होगी।

इस कार्य से जहां एक ओर अवैध वेंडरों पर रोक लगेगी वहीं यात्रियों को उचित मूल्य पर सामान्य सामग्री मिल सकेगी तथा रोज़गार की संभावनाओं में भी वृद्धि होगी। इस कार्य में कार्यरत वेंडरों को उचित यात्रा एवं विक्रय प्राधिकार पत्र प्रदान किये गए। उक्त प्रक्रिया के तहत लखनऊ मंडल द्वारा इस कार्य को लखनऊ से वाराणसी वाया अकबरपुर, लखनऊ से उन्नाव(कानपुर), लखनऊ से वाराणसी वाया प्रतापगढ़, लखनऊ से वाराणसी वाया सुल्तानपुर एवं लखनऊ से प्रयागराज संगम वाया रायबरेली रूट पर यह सुविधा शुरू की जा रही है । जिससे रेलवे को एक वर्ष में लगभग रू 30/- लाख रुपए का नॉन फेयर रेवेन्यू प्राप्त होगा।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
1
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

Dipika Kakar: लीवर सर्जरी के बाद अब दीपिका कक्कड़ ने करवाया ब्रेस्ट कैंसर टेस्ट, जानिए क्यों

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक​ स्वागत...

Sports News: 100वें Test में Mitchell Starcs का धमाका, टेस्ट Cricket में रचा नया इतिहास

नमस्कार,दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत और...

Dheeraj Kumar Death: ‘ओम नमः शिवाय’, ‘अदालत’ के निर्माता धीरज कुमार का निधन, इंडस्ट्री में शोक

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत...

Nimisha Priya की फांसी पर यमन में लगी रोक, भारत और मुस्लिम नेताओं की पहल लाई राहत

जनवाणी ब्यूरो |नई दिल्ली: भारतीय नर्स निमिषा प्रिया की...
spot_imgspot_img