- स्कॉटिश इंटरनेशनल स्कूल में स्टूडेंट काउंसिल का गठन
जनवाणी ब्यूरो |
शामली: स्कॉटिश इंटरनेशनल स्कूल में स्टूडेंट काउंसिल का गठन किया गया। जिसमें इशिता छाबड़ा को हैड गर्ल और राघवेंद्र सिंह को हैड ब्वाय चुना गया। इसके अलावा डिसिप्लिन हैड, क्लब इंचार्ज हाऊस कैप्टन भी चुने गए। सभी चयिनत पदाधिकारियों को उनके पद के लिए शपथ दिलाई।
शुक्रवार को स्कॉटिश इंटरनेशनल स्कूल में बच्चों में नेतृत्व क्षमता का विकास करने तथा विद्यालय को सुचारु व व्यवस्थित तरीके से चलाने हेतू स्टूडेन्ट काउंसिल का गठन किया गया। इशिता छाबड़ा को हैड गर्ल और राघवेंद्र सिंह को हैड ब्वाय, वाइस हैड गर्ल खुशी गर्ग, वाइस हैड ब्वाय- जयंत मलिक, डसिप्लिन हेड गर्ल- शुभांगी जोशी, डिसिप्लिन हैड ब्वाय योगेश मलिक, क्लब इंचार्ज कल्चरल अवनी अग्रवाल, क्लब इंचार्ज हबी गोरी अग्रवाल, क्लब इंचार्ज हिंदी मानसी, क्लब इंचार्ज इंग्लिश अश्मनदीप कौर, क्लब इंचार्ज मैथमेटिक्स परी मलिक, क्लब इंचार्ज साइंस केश्व सैनी, क्लब इंचार्ज सोशल साइंस, नेहा छाबड़ा, स्पोर्ट्स कैप्टन ब्वायज उज्जवल खैवाल, स्पोर्ट्स कैप्टन गर्ल्स- दीपाली पंवार, हाउस कैप्टन ब्वाय देव मलिक, आर्यन, निशांत शर्मा, रिजुल शर्मा, हाउस कैप्टन गर्ल्स खुशी, सदफ चौहान, मानसी, रुचि का कार्यभार संभाला। सभी विद्यार्थियों को उनके पद के लिए शपथ दिलाई गई। इस अवसर पर प्रधानाचार्या आशु त्यागी, निदेशक राजीव गर्ग व रितेश गर्ग ने बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना की। चेयरमैन राजकुमार गर्ग ने पदभार संभालने वाले विद्यार्थियों को अपने पद की गरिमा बनाए रखने के लिए प्रेरित किया।