- जिलाधिकारी ने किया नवोदय विद्यालय का निरीक्षण
- 31 मार्च तक फेज-ए का निर्माण कार्य हो जाएगा संपन्न
जनवाणी ब्यूरो |
शामली: जिलाधिकारी जसजीत कौर ने निमार्णाधीन जवाहर नवोदय विद्यालय का निरीक्षण किया। जिलाधिकारी ने कार्यदायी संस्था को निर्माण कार्य को गुणवत्तापूर्ण शीघ्र संपन्न कराने के निर्देश दिए।
शुक्रवार को डीएमस जसजीत कौर ने निर्माणाधीन जवाहर नवोदय विद्यालय निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने बालिका छात्रावास, अध्यापकों के आवास, छात्रों के छात्रावास, नर्स कक्ष, कंप्यूटर लैब, मैस, शौचालय आदि चल रहे निर्माण कार्यों के संबंध में संबंधित से जानकारी प्राप्त कर निर्माण कार्य में मानकानुप सामग्री लगाकर शीघ्र संपन्न कराने के निर्देश दिए।
संबंधित द्वारा बताया गया कि फेज-ए का कार्य 31 मार्च 2021 तक पूर्ण कर लिया जाएगा। प्रधानाचार्य बीसी पंत ने बताया कि विद्यालय में अध्ययनरत 158 छात्र एवं छात्राओं को अध्यापकों द्वारा आॅनलाइन शिक्षा दी जा रही है। इस दौरान कार्यदायी संस्था के अधिकारी भी उपस्थित रहे।
जिला पंचायत रिसोर्स सेंटर हैंडओवर करने के निर्देश
जिलाधिकारी ने भैंसवाल रोड जिला पंचायत रिसोर्स सेंटर का निरीक्षण किया। डीपीआरसी भवन का निर्माण पूर्ण होने के चलते डीपीआरओ को हैंड ओवर करने के निर्देश दिए। उन्होंने जिला पंचायत आॅफिस भवन के संबंध में जानकारी प्राप्त की।
जिसके बाद उन्होंने गोहरनी में स्थित अस्थाई जिला पंचायत कार्यालय का निरीक्षण किया। उपस्थिति पंजीका के निरीक्षण में सभी अधिकारी, कर्मचारी उपस्थित मिले। इस अवसर पर अपर मुख्य अधिकारी जिला पंचायत मुकेश जैन सहित कार्यालय का समस्त स्टाफ मौजूद रहा।