- बिजनौर नगीना मार्ग पर राहगीर परेशान
- आस-पास ट्रक खड़े होने से लग रहा लंबा जाम
जनवाणी ब्यूरो |
बिजनौर: बिजनौर शुगर मिल पर पहले दिन जाम और छाई से लोग परेशान रहे। इस मार्ग से राहगीरों का निकलना मुश्किल हो गया। आस-पास के दुकानदार भी परेशान रहे। उधर इस मार्ग पर ट्रक खडे रहने से जाम की समस्या बनी रहती है।
बिजनौर शुगर मिल में पेराई सत्र शुरू हो गया। शुगर मिल के पहले दिन ही बिजनौर नगीना मार्ग पर जाम लगा रहा। सुबह से ही टै्क्टर, ट्राले और गन्ने की बुग्गियों की लाइन लग गई। बडे बड़े ट्राले आने से दूर तक जाम लग गया।
इससे लोगों का निकलना मुश्किल हो रहा है। राहगीर जाम में फंस कर रह गए। नगीना से आने और जाने वाली बसों की लाइन भी लगी रही। इस दौरान बाइक वाले लोग इधर उधर से निकलते दिखाई दिए।
उधर शुगर मिल के प्रशासनिक अधिकारी एके सिंह ने बताया कि शुगर मिल मे वेट स्क्रैवर चला दिया गया है। अब छाई नहीं आएगी। साथ ही जाम से भी जल्द ही निजात मिलेगा।