Friday, April 19, 2024
- Advertisement -
HomeUttar Pradesh NewsShamliदिल्ली कूच कर रहे किसानों को जमीयत ने कराया फलाहार

दिल्ली कूच कर रहे किसानों को जमीयत ने कराया फलाहार

- Advertisement -
  • कृषि कानून वापस करने को जमीयत ने सौंपा ज्ञापन

जनवाणी संवाददाता |

शामली: जमीअत उलेमा के पदाधिकारियों ने केन्द्र सरकार द्वारा किसानों के खिलाफ पास किए गए कृषि कानून को निरस्त करने की मांग को लेकर देश के राष्टपति को संबोधित ज्ञापन एसडीएम सदर संदीप कुमार को सौंपा। वहीं दिल्ली कूच कर रहे किसानों का स्वागत कर उन्हें फलाहार भी कराया गया।

गुरुवार को जमीयत उलेमा के पदाधिकारियों ने जिला सदर मौलाना साजिद कासमी के नेतृत्व में एक ज्ञापन एसडीएम सदर संदीप कुमार को सौंपा। जिसमें उन्होंने कहा कि भारत सरकार द्वारा किसानों से संबंधित कृषि कानून पास कर दिया है। जिससे भारतीय किसानों में भारी रोष व्याप्त है।

45 2

केन्द्र सरकार किसानों के प्रति अपना भरोसा कायम नहीं कर पाई, जिस कारण तमाम किसान सडकों पर उतरकर आंदोलन कर रहे हैं। कृषि कानून में एमएसपी को नदारद कर दिया गया। उन्होंने कहा कि बिल के अंदर संशोधन कर एमएसपी को दर्ज किया जाए। ताकि किसानों को विश्वास मिल सके। इस अवसर पर मौलाना अय्यूब भी मौजूद रहे।

वहीं शामली और देहात से भाकियू समेत विभिन्न किसान संगठनों के पदाधिकारी व कार्यकर्ता भी दिल्ली रवाना हुए। कांधला में जमीयत उलेमा ए हिंद के पदाधिकारियों ने किसानों का स्वागत कर उन्हें फलाहार कराया।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
- Advertisement -

Recent Comments