Saturday, April 19, 2025
- Advertisement -

नवरात्रि में मां को लगाएं केसर से बनी इस मिठाई का भोग, नोट करें रेसिपी

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत और अभिनंदन है। आज से ठीक 20 दिन बाद शारदीय नवरात्रि शुरू हो जाएंगे। ऐसे में सभी माता रानी के भक्त विधि विधान के साथ पूजा अर्चना कर मां को प्रसन्न करेंगे। वहीं, पूजा के साथ साथ भक्त भोग का भी विशेष ध्यान रखते हैं। इसलिए हम आपके लिए एक बढ़िया स्वीट डिश लाएं है। दरअसल, हम बात कर रहे हैं केसर पनीर मिठाई की। तो ​चलिए जानते हैं इसको बनाने की विधि..

53 11

केसर पनीर मिठाई सामग्री

  • केसर
  • बादाम
  • किशमिश
  • इलायची
  • क्रीम
  • पनीर
  • सूजी
  • चीनी
  • बादाम पावडर

बरसात में इन चीजों को बनाकर उठाएं मौसम का लुफ्त….

केसर पनीर मिठाई बनाने की विधि

54 7

  • केसर पनीर मिठाई बनाने के लिए सबसे पहले एक बाउल में पनीर लेना है। अब पनीर को तब तक फेंटे जब तक वह चिकना न हो जाए। पनीर को फेंटने के बाद अब इसमें सूजी, चीनी, बादाम पाउडर मिलाएं।
  • सभी को धीमी आंच पर 10 मिनट तक पकाएं। इसके बाद एक ट्रे में डाले और ऊपर से पिस्ता और केसर से गार्निश करते हुए सेट होने के लिए रखें। बाद में सर्व करें।
spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

Earthquake: अफगानिस्तान से लेकर Delhi-NCR तक महसूस हुए भूकंप के तेज झटके,5.8 रही तीव्रता

जनवाणी ब्यूरो |नई दिल्ली: आज शनिवार को अफगानिस्तान में...
spot_imgspot_img