नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत और अभिनंदन है। हिंदू धर्म में शिवलिंग की पूता का विशेष महत्व होता है। शिवलिंग की पूजा में जल, दूध, बेलपत्र और अन्य पूजन सामग्रियों से अभिषेक किया जाता है। अभिषेक के बाद जलहरी से निकले हुए जल को बहुत ही पवित्र माना जाता है। ऐसा माना जाता है कि, जलहरी से निकले हुए जल को घर में छिड़कने से न केवल आध्यात्मिक लाभ प्राप्त होते हैं, बल्कि जीवन में सुख-समृद्धि भी आती है।
नकारात्मक ऊर्जा का नाश और शुद्ध वातावरण
शास्त्रों में कहा गया है कि शिवलिंग पर चढ़ा जल दिव्य ऊर्जा से भरपूर होता है। जिन भवनों में वास्तुदोष हो वहां सुख-शांति के लिए शिवलिंग पर अभिषेक करने के उपरान्त जलहरी के जल को घर लाकर उससे ‘ॐ नमः शिवाय करालं महाकाल कालं कृपालं ॐ नमः शिवाय ‘ ये मंत्र जपते हुए पूरे भवन में छिड़काव करना चाहिए। ऐसा करने से वहां उपस्थित सभी नकारात्मक शक्तियां दूर हो जाती हैं एवं घर का वातावरण शुद्ध एवं सकारात्मक बनता है, जिससे गृहस्थ जीवन में शांति बनी रहती है।
स्वास्थ्य लाभ और रोगों से मुक्ति
शिवलिंग पर अभिषेक का जल विशेष रूप से रोगहर माना जाता है। गरुड़ पुराण के अनुसार, इस जल में शिव की कृपा समाहित होती है, जो व्यक्ति के मानसिक और शारीरिक रोगों को दूर करती है। जब इस जल को घर में छिड़का जाता है, तो वहां निवास करने वाले लोगों का स्वास्थ्य अच्छा बना रहता है और किसी भी प्रकार की महामारी या रोग प्रवेश नहीं कर पाते।
वास्तु दोष और ग्रह दोष का निवारण
वास्तु शास्त्र के अनुसार, कई बार घर में वास्तु दोष के कारण क्लेश और अशांति बनी रहती है। ऐसे में शिवलिंग पर चढ़े जल को घर में छिड़कने से वास्तु दोष कम होता है और वहां के दोषयुक्त स्थानों पर सकारात्मक ऊर्जा का प्रवाह बढ़ता है। साथ ही, यह जल राहु, केतु और शनि के अशुभ प्रभाव को भी कम करता है, जिससे परिवार के सदस्यों पर ग्रह दोषों का असर नहीं पड़ता।
आर्थिक समृद्धि और धन आगमन
धन और समृद्धि से जुड़े ग्रंथों में यह वर्णित है कि शिवलिंग पर चढ़ा जल लक्ष्मी प्राप्ति का साधन बन सकता है। मान्यता के अनुसार, यदि इस जल को नियमित रूप से घर के मुख्य द्वार, पूजा स्थान और तिजोरी के पास छिड़का जाए, तो घर में धन की वृद्धि होती है और दरिद्रता समाप्त होती है। भगवान शिव की कृपा से गृहस्थ जीवन में स्थायित्व और आर्थिक उन्नति प्राप्त होती है।
मन की शांति और आध्यात्मिक उन्नति
शिव पुराण में कहा गया है कि शिवलिंग पर चढ़े जल में विशेष आध्यात्मिक शक्ति होती है। जब इस जल को घर में छिड़का जाता है, तो वहां के निवासियों का मन शांत रहता है और ध्यान तथा साधना में वृद्धि होती है। इससे परिवार में आपसी प्रेम और स्नेह बढ़ता है तथा मानसिक तनाव से मुक्ति मिलती है।