जनवाणी संवाददाता |
बिनौली: सर्व हितकारी इंटर कॉलेज बिनौली की प्रबंध समिति के पंचवर्षीय चुनाव को लेकर गुरुवार को नामांकन परिक्रिया शांति पूर्वक संपन्न हुई। इस दौरान किसी ओर के नामांकन पत्र दाखिल नही करने से अध्यक्ष पद पर बाबूराम व प्रबंधक पद पर कृष्णपाल धामा सहित पूरे पैनल को निर्विरोध निर्वाचित घोषित किया गया है।
चुनाव पर्यवेक्षक, प्रधानाचार्य राजकीय हाईस्कूल बसोद अंतरिक्ष कुमार, चुनाव अधिकारी सेवा निर्वत प्रधानाचार्य नेता जी सुभाष चंद इंटर कॉलेज बुढ़सैनी राजसिंह यादव की देखरेख व कड़ी पुलिस व्यवस्था की बीच सुबह 10 नामांकन का कार्य शुरू हुआ। चुनाव अधिकारी राज सिंह यादव ने बताया कि कृष्णपाल धामा पैनल ने पांच पदाधिकारी व सात सदस्यों के चुनाव के लिए नामांकन पत्र जमा किये, इनके अलावा अन्य किसी ने कोई नामांकन दाखिल नही किया।
जांच में सभी नामांकन वैध पाए गये है। 23 जून को नामांकन पत्रों की जांच, 24 को नाम वापसी, 3 जोलाई को मतदान, मतगणना व परिणाम की घोषणा का दिन था, लेकिन अन्य किसी के नामांकन न करने से आगे कोई परिक्रिया नही बचती, जिससे अध्यक्ष पद पर बाबूराम, प्रबंधक पद पर कृष्णपाल धामा सहित पूरे पैनल को निर्विरोध निर्वाचित किया जाता है। निर्वाचित पदाधिकारियों व सदस्यों की सूची कॉलेज में चस्पा कर दी गयी। कृष्णपाल धामा पैनल के निर्विरोध निर्वाचित होने पर मास्टर प्रहलाद सिंह, प्रधानाचार्य सतीश चंद शर्मा, प्रधान वेदपाल धामा, ब्लॉक प्रमुख कुलदीप तोमर, प्रबंधक राहुल तोमर, रामपाल ठेकेदार, राजीव गोस्वामी, राजीव धामा, संजय छिल्लर, राजीव प्रधान, बिल्लू प्रधान आदि ने मिठाई खिलाकर शुभकामनाएं दी।
ये हुए निर्विरोध निर्वाचित
बिनौली: सर्व हितकारी इंटर कॉलेज बिनौली की निर्विरोध निर्वाचित हुई प्रबंध समिति में अध्यक्ष बाबूराम, उपाध्यक्ष अनिल कुमार सोती, प्रबंधक कृष्णपाल धामा, उपप्रबंधक अनुज कुमार, कोषाध्यक्ष सोनू धामा व ओमपाल सिंह, बिजेंद्र धामा, राजीव धामा, राहुल देव, जजवेंद्र तोमर, संजय, नितिन कुमार को सदस्य निर्वाचित किया गया है।