Friday, March 29, 2024
HomeUttar Pradesh NewsSaharanpurनिर्माण कार्यों में ढिलाई बरतने वाली संस्थाओं को डाला जाए काली सूची...

निर्माण कार्यों में ढिलाई बरतने वाली संस्थाओं को डाला जाए काली सूची में: सूर्य प्रताप शाही

- Advertisement -
  • पात्र लोगों तक पहुंचे सरकार की जन कल्याण योजनाओं का लाभ
  • जनपद प्रभारी मंत्री ने दिए अधूरी परियोजनाओं को शीघ्र अति शीघ्र पूरा करने के निर्देश

जनवाणी संवाददाता |

सहारनपुर: प्रदेश के कृषि, कृषि शिक्षा और कृषि अनुसंधान मंत्री एवं जनपद के प्रभारी मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने निर्देश दिए कि जनपद में डेंगू, मलेरिया एवं अन्य संक्रामक बीमारियों की पूर्ण रोकथाम के लिए बेहतर साफ-सफाई की व्यवस्था की जाए।

उन्होंने कहा कि चिकित्सालयों में दवाओं और चिकित्सकों की शत-प्रतिशत उपलब्धता सुनिश्चित की जाए। उन्होने निर्देश दिए कि विद्युत बिलों के बडे 100 बकयेदारों को चिन्हित कर उनसे वसूली की कार्यवाही की जाए। छोटे बकायेदारों को प्रेरित कर बिल जमा कराए जाएं। आमजन को अनावश्यक रूप से परेशान करने वालों के विरूद्ध कार्यवाही की जाएगी।

सूर्य प्रताप शाही आज सर्किट हाउस सभागार में विकास कार्यों की समीक्षा बैठक के दौरान अधिकारियों को यह निर्देश दिए। जनपद में जितनें भी निर्माण कार्य प्रगति पर है उनमें तेजी लाते हुए दिसंबर माह से पहले ही पूर्ण किया जाना सुनिश्चित करें। निर्माण कार्यों में ढिलाई करने वाली तथा गुणवत्तापूर्ण कार्य न करने वाली कार्यदायी संस्थाओं को काली सूची में डाला जाएगा। उन्होंने कहा कि जनपद में कोई भी कोरोना केस नहीं है फिर भी लगातार सैम्पल लिए जाएं और टीकाकरण का कार्य तेजी से किया जाए।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
- Advertisement -

Recent Comments