Friday, April 19, 2024
- Advertisement -
HomeUttar Pradesh NewsShamliनि:शुल्क ई-श्रमिक कार्ड व नेत्र जांच शिविर में उमड़ी भीड़

नि:शुल्क ई-श्रमिक कार्ड व नेत्र जांच शिविर में उमड़ी भीड़

- Advertisement -
  • टीम अजय संगल द्वारा नि:शुल्क कैंपो का आयोजन

जनवाणी ब्यूरो |

शामली: रविवार को टीम अजय संगल द्वारा निशुल्क ई-श्रमिक कार्ड व निशुल्क आई जांच शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें पहुंचे आई चिकित्सक ने मरीजों की जांच कर उनको उपचार के टिप्स दिए वही श्रम विभाग की टीम ने सैकडों लोगों के ई-श्रमिक कार्ड बनाये।

रविवार को शहर के मौहल्ला धर्मपुरा स्थित सभासद पति निशीकांत संगल व मौहल्ला काजीवाडा स्थित समाजसेवी सलमान अहमद के आवास पर टीम अजय संगल द्वारा निशुल्क ई-श्रमिक कार्ड व निशुल्क आई जांच शिविर का आयोजन किया गया। जिसका शुभारंभ सिल्वर बैल्स स्कूल के चैयरमैन मानस संगल ने फीता काटकर किया। शहर के प्रसिद्ध नेत्र अस्पताल किरण नेत्रालय के वरिष्ठ नेत्र सर्जन डॉक्टर ऋषिराज सिंह (P.G.I) चंडीगढ़ के टीम द्वारा आँखो की जांच की गई।

कैम्प में अस्पताल के मैनेजर सुजीत चौहान भी मौजूद रहे

आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत 10 लाभार्थीयों को मोतियाबिंद के आपरेशन हेतु चयनित किया गया दौरान पीजीआई चंडीगढ से आई चिकित्कों की टीम व सहयोगी संस्था किरण नेत्रालय ने मरीजों की आंखों की जांच कर उनको उपचार के टिप्स दिए। इसके अलावा कैम्प में श्रम विभाग की टीम ने सैकडों लोगों के ई-श्रमिक कार्ड बनाये। इस अवसर पर डा. प्रविन्द्र सिंह, जितेन्द्र, रिया सेठ, अरूण मित्तल, अजय संगल,धुरुव संगल, शुभम तायल, निशीकांत संगल, गगन संगल, मुकेश कुमार, सुफियान, अमजद, दानिश, इरशाद आदि मौजूद रहे।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
- Advertisement -

Recent Comments