Sunday, September 8, 2024
- Advertisement -
HomeUttar Pradesh NewsMeerutलखनऊ मंडल ने जीती राज्य स्तरीय सीनियर महिला वालीबॉल ट्राफी

लखनऊ मंडल ने जीती राज्य स्तरीय सीनियर महिला वालीबॉल ट्राफी

- Advertisement -
  • पं. दीनदयाल उपाध्याय जन्म शताब्दी वर्ष के उपलक्ष्य में आयोजित प्रतियोगिता में मेरठ मंडल रहा उपविजेता

जनवाणी संवाददाता |

मेरठ: राज्य स्तरीय सीनियर महिला वालीबॉल प्रतियोगिता के चार दिवसीय आयोजन के दौरान रविवार को लखनऊ की टीम ने मेरठ को हराकर खिताब अपने नाम कर लिया। राज्यसभा सांसद लक्ष्मीकांत वाजपेयी ने विजेता और उपविजेता टीमों को ट्राफी और पुरस्कार वितरित किए। खेल निदेशालय, उप्र खेल भवन, लखनऊ के तत्वावधान में क्षेत्रीय खेल कार्यालय मेरठ की ओर से वर्ष 2023-24 में पं. दीनदयाल उपाध्याय जन्म शताब्दी वर्ष के उपलक्ष्य में आयोजित कैलाश प्रकाश स्पोर्ट्स स्टेडियम में राज्य स्तरीय सीनियर महिला वालीबॉल प्रतियोगिता के चौथे दिन सुबह करीब नौ बजे पहले सेमी फाइनल मैच में गोरखपुर मंडल व मेरठ मंडल के बीच मुकाबला हुआ।

जिसमें मेरठ ने गोरखपुर मंडल की टीम को 25-23, 17-25, 15-25, 25-23, 16-14 से हराकर फाइनल में प्रवेश किया। दोपहर के समय दूसरा सेमी फाइनल मैच लखनऊ मंडल और प्रयागराज मंडल के बीच खेला गया। जिसमें लखनऊ मंडल ने 25-22, 25-09, 25-09 से प्रयागराज को हराकर फाइनल में प्रवेश किया। दोपहर बाद करीब तीन बजे प्रतियोगिता का फाइनल मैच मेरठ मंडल व लखनऊ मंडल के मध्य खेला गया।

14 18

फाइनल मैच का प्रारम्भ सीडीओ नुपूर गोयल ने दोनों टीमों के खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया।  जिसमें लखनऊ ने मेरठ मंडल को 25-11, 25-18, 25-17 से हराकर ट्राफी पर कब्जा किया। मैच के शुरू से लेकर आखिर तक लखनऊ की टीम हावी रही। इस प्रतियोगिता के समापन समारोह के मुख्य अतिथि राज्यसभा सांसद लक्ष्मीकांत वाजपेयी रहे। जिनका आयोजन मंडल की ओर से प्रभारी आरएसओ योगेन्द्र पाल सिंह ने बुके देकर, बैज व कैप लगाकर स्वागत किया।

मुख्य अतिथि ने लखनऊ मंडल टीम की मैनेजर साधना सिंह के नेतृत्व में विजेता टीम की हिस्सा बनने वाली कैप्टन हैप्पी भाटी, मनीष यादव, पूजा कनौजिया, खुशबू रावत, जीविधा सिंह, शाम्भवी सिंह, सितू मौर्या, प्रिया सिंह, सुप्रिया यादव, रितिका सिंह, दुर्गा कश्यप और अनुष्का मिश्रा को एक-एक हजार रुपये की नकद राशि भी पुरस्कार स्वरूप प्रदान की। इसी प्रकार मेरठ मंडल की टीम मैनेजर स्नेहा के नेतृत्व में उपविजेता रही टीम की खिलाड़ी तनु राठी, विकुल, अंशिका कप्तान, अमृता, साक्षी, तनु, रजनी, वृंदा, ऋषिता, दिव्या, शिवानी और वर्षा को भी 500-500 रुपये नकद पुरस्कार दिया गया।

जय प्रकाश यादव, ललित पंत, गौरव त्यागी, नेहा कश्यप, अंशू रानी, भूपेश एवं सोमन्द्र की ओर से भी अतिथियों का माल्यार्पण कर स्वागत किया गया। मैचों के निर्णायकों में राजकुमार यादव, धनंजय राय, रमेश चौहान, मलिक इरफान, अंशु रानी, रफीक अहमद, ऋषभ सक्सेना, तनु डबास शामिल रहे। इस अवसर पर जिला वालीबाल संघ के सचिव बीपी चमोला, रजनीश कौशल समेत विभिन्न खिलाड़ी और गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
- Advertisement -

Recent Comments