- भाकियू कार्यकर्ताओं ने मनाई 85वीं जयंती
जनवाणी ब्यूरो |
शामली: भाकियू के संस्थापक चौ. महेंद्र सिंह टिकैत को उनकी 85 वीं जयंती के अवसर पर यूनियन कार्यकर्ताओं ने पुष्पांजलि अर्पित की। साथ ही, उनके बताए मार्ग पर चलने का संकल्प लिया।
मंगलवार को भाकियू के संस्थापक स्व. चौ. महेन्द्र सिंह टिकैत की 85 वीं जयंती नगर पालिका परिषद शामली के सभागार में मनाई गई। इस दौरान भाकियू कार्यकर्ताओं ने चौ. महेन्द्र सिंह टिकैत के चित्र पर माल्यार्पण किया।
किसान मसीहा को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए वक्ताओं ने कहा कि उन्होंने मरते दम तक किसानों को अपने हकों की लड़ाई लड़ने का रास्ता दिखाया, जिसका परिणाम किसान खुशहाल हुए।
उन्होंने कहा कि आज जब देश का किसान किसान बिल को लेकर नाराज है तो ऐसे में बाबा टिकैत की कमी खलती है। अगर वे आज होते तो किसान की आवाज कोई भी सरकार दबाने की कोशिश नहीं करती।
इस अवसर पर भाकियू के प्रदेश प्रवक्ता कुलदीप पंवार, जिला पंचायत सदस्य मास्टर जाहिद, संजीव राठी, योगेंद्र पंवार, दीपक शर्मा, गय्यूर हसन, ओमपाल सैनी, लोकेंद्र, सत्यपाल मलिक, अमरीश, तसव्वर अली, मुनव्वर हसन, अमजद, सददाम, आमिर मांगेराम, जाहिद हसन, ओमबीर पटवारी, राजेश प्रधान आदि मौजूद रहे।