Friday, March 29, 2024
HomeUttar Pradesh NewsShamliखेड़ी जुनारदार को अलग ग्राम पंचायत बनाने की मांग

खेड़ी जुनारदार को अलग ग्राम पंचायत बनाने की मांग

- Advertisement -
  • ग्रामीणों ने प्रशासन पर लगाए प्रस्ताव को अटकाने के आरोप

जनवाणी संवाददाता |

ऊन: ब्लॉक की ग्राम पंचायत सिंगरा के मजरे खेड़ी जुनारदार को अलग ग्राम पंचायत बनाने की मांग ग्रामीण करते चले आ रहे हैं लेकिन प्रशासन द्वारा शासन को अभी तक कोई प्रस्ताव नहीं भेजा है। इसके विरोध में ग्रामीणों की पंचायत हुई जिसमें प्रशासन की कार्यप्रणाली पर रोष व्यक्त करते हुए ग्राम पंचायत का प्रस्ताव भेजने की मांग की गई।

शुक्रवार को सींगरा मे ग्राम पंचायत के मोजिज लोगों की पंचायत हुई जिसमें सर्वसम्मति से ग्राम पंचायत सींगरा के राजस्व ग्राम सींगरा व खेड़ी जुनारदार को पृथक करके अलग- अलग पंचायत बनाने का प्रस्ताव लिखवाया गया जिसके लिए ग्रामीणों द्वारा हस्ताक्षर अभियान भी चलाया गया।

ग्रामीणों ने बताया कि लगभग 25 वर्ष पहले सींगरा पंचायत के दोनों राजस्व ग्रामों की अलग-अलग पंचायत थी। वोट प्रतिशत के आधार पर कुछ राजनैतिक लोगों ने अपने निजी फायदे के लिए दोनों पंचायतों को जोड़कर सींगरा के नाम से एक ही पंचायत बनवा दी थी।

ग्रामीणों का आरोप है कि लगभग एक माह पूर्व मुख्यमंत्री के नाम एक ज्ञापन जिलाधिकारी को सोंपा गया था। डीपीआरओ को भी ग्रामीणों द्वारा प्रार्थना पत्र दिया जा चुका है किंतु जानबूझकर प्रशासन द्वारा शासन को प्रस्ताव नही भेजा जा रहा है। निवर्तमान ग्राम प्रधान व ग्राम पंचायत विकास अधिकारी की सह पर मामले को अटकाया जा रहा है।

ग्राम पंचायत सींगरा में दो राजस्व ग्राम हैं जिनकी आबादी लगभग 9 हजार है तथा वोटिंग क्रमश: 1650 व 1450 है। नियमानुसार एक हजार के वोटिंग पर अलग पंचायत बनाने का प्रावधान है। शासन द्वारा ग्राम पंचायत पुनर्गठन के लिए जिला स्तर से प्रस्ताव मांगे गए थे। फिर भी दिये गए सभी प्रार्थना पत्रों को ठंडे बस्ते में डालकर गुमराह किया जा रहा है।

इस संबंध में पंचायत में प्रशासन की कार्यप्रणाली के प्रति रोष व्यक्त करते हुए दोनों राजस्व ग्रामों को अलग-अलग ग्राम पंचायत बनाने की मांग की गई। साथ ही, प्रस्ताव न भेजने पर आंदोलन की चेतावनी दी गई।

पंचायत में अशवनी शर्मा, डा. जगदीश शर्मा, धीरध्वज पूर्व प्रधान, ईनाम गुर्जर, अमित बालियान, प्रवीण तोमर, उदयवीर सिहँ, जयपाल सिंह, मेहरबान, जगबीर सिंह, शकील अहमद, जाहिद, सुधीर कुमार, असगर, यशपाल सिंह, प्रमोद तोमर, मोहित तोमर, राजेन्द्र सिंह, देवेंद्र सिंह, अशोक कुमार, तेजपाल कोरी, राजीव प्रजापति आदि सैकड़ों ग्रामीण मौजूद रहे।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
- Advertisement -

Recent Comments