Tuesday, April 16, 2024
- Advertisement -
HomeUttar Pradesh NewsMeerutमौसम बदलते ही, गरम कपड़ों से सजने लगे बाजार

मौसम बदलते ही, गरम कपड़ों से सजने लगे बाजार

- Advertisement -
  • मौसम बदलते ही ग्राहक करने लगे शॉर्ट टॉप, डेनिम जींस, फैंसी ड्रेस की मांग

जनवाणी संवाददाता |

मेरठ: गर्मी के आते ही कपड़ों का बाजार गरमाने लगा है। फरवरी बीतने के बाद गर्मी अपने रंगत में आ रही है। जैसे-जैसे गर्मी आ रही है, गर्मी के कपड़ों की जरूरत लोगों को महसूस होने लगी है। लोग गरमी के कपड़ों की खरीदारी को बाजार में पहुंचने लगे हैं। शॉर्ट टॉप, डेनिम जींस आदि की ग्राहको की अधिक मांग है।

सुबह-शाम हवाओं में गरमी महसूस होती है। सुबह-शाम घर से निकलने से पहले लोगों को गरमी के कपड़ों की जरूरत पड़ रही है। ऐसे में लोग बाजार का रुख कर रहे हैं। व्यापारियों ने भी सीजनल कपड़ों की दुकानें सजा दी हैं। शॉर्ट टॉप, फैंसी ड्रेस से लेकर, न्यू ट्रैंड गरमी के कपड़ों से दुकानें सज गई हैं।

व्यापारियों का कहना है कि गरमी आने से कपड़ा बाजार में खरीददार कम आ रहे थे, लेकिन अब खरीददारों की संख्या बढ़ रही है। व्यापारियों की भी उम्मीद बढ़ी हैं कि अभी तक कम खरीददारी के दौर से गुजर रहे बाजार में तेजी आएगी ताकि गरमी के कपड़ों की खपत बढ़ सके।

36 3

आनलाइन खरीदारी का असर

व्यापारियों का कहना है कि ऑनलाइन खरीदारी का चलन बढ़ने से बाजार प्रभावित हुआ है। 15 से 20 फीसद तक ग्राहक कम पहुंच रहे हैं। अधिकांश घरों में बैठ ग्राहक आनलाइन ऑर्डर कर कपड़े मंगा लेते हैं। ऑनलाइन शॉपिंग में समय और मेहनत दोनों बच जाती है, इसलिए ऑनलाइन शॉपिंग की ओर लोगों का रुझान अधिक हो रहा है।

इस बार गरमी आई है जिस कारण अब खरीददारी का दौर शुरू हुआ है। गरमी बढ़ने से ग्राहक अब दुकानों तक आने लगे हैं लेकिन महंगाई की भी वजह से ग्राहकी में फर्क पड़ रहा है। आनलाइन खरीददारी का भी असर पड़ रहा है।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
- Advertisement -

Recent Comments