Home Uttar Pradesh News Muzaffarnagar एमआरआई प्रकरण में मीडिया सेन्टर व उपजा ने डीएम-एसएसपी को सौंपा ज्ञापन

एमआरआई प्रकरण में मीडिया सेन्टर व उपजा ने डीएम-एसएसपी को सौंपा ज्ञापन

एमआरआई प्रकरण में मीडिया सेन्टर व उपजा ने डीएम-एसएसपी को सौंपा ज्ञापन
  • जिलाधिकारी ने गठित की जांच कमेटी, गैर कानूनी रूप से चल रहे एमआरआई सेन्टर पर कसेगा शिकंजा
  • पत्रकार की पत्नी की फर्जी रिपोर्ट तैयार करने के बाद मामला आया था प्रकाश में

जनवाणी संवाददाता  |

मुजफ्फरनगरः पत्रकार की पत्नी की फर्जी एमआरआई की रिपोर्ट तैयार करने के मामले में मीडिया सेन्टर व उपजा के पदाधिकारियों ने जिलाधिकारी व एसएसपी से मिलकर एक ज्ञापन सौंपा, जिसमें आरोपी एमआरआई संचालक के खिलाफ मामला दर्ज किये जाने तथा गैर कानूनी तरीके से चल रहे इस एमआरआई सेन्टर को सीज किये जाने की मांग की गई। जिलाधिकारी ने तुरन्त एक्शन लेते हुए इस मामले में एक जांच कमेटी गठित करते हुए कार्रवाई किये जाने का आश्वासन दिया है।

WhatsApp Image 2022 04 04 at 1.34.19 PM

Weekly Horoscope: क्या कहते है आपके सितारे साप्ताहिक राशिफल 3 अप्रैल से 9 अप्रैल 2022 तक || JANWANI

गौरतलब है कि एक दैनिक अखबार के ब्यूरोचीफ व उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त पत्रकार मिर्जा गुलजार बेग ने चिकित्सक की सलाह पर 01 अप्रैल 2022 को रेलवे रोड स्थित मुजफ्फरनगर इमेज सेन्टर पर एम0आर0आई0 कराया था। इस सेन्टर द्वारा जो रिपोर्ट दी गई, उसमें उनकी पत्नी की ओवरी व गर्भाशय को नार्मल दर्शाया गया था, जबकि यह गर्भाशय तीन वर्ष पूर्व आपरेशन के बाद निकाला जा चुका है।

WhatsApp Image 2022 04 04 at 1.34.21 PM

इस मामले में जब मिर्जा गुलजार बेग द्वारा इसका विरोध जताया गया, तो हाॅस्पिटल के स्टाफ व चिकित्सक द्वारा दुव्र्यवहार करते हुए उनका मोबाइल छीन लिया गया था। इस मामले में सिविल लाइन थाना पुलिस को तहरीर दी गई थी, परन्तु कोई कार्रवाई नहीं हुई थी, जिसको लेकर पत्राकारों में रोष व्याप्त था। इस मामले में मीडिया सेन्टर के अध्यक्ष अनिल राॅयल के निर्देशन में सोमवार को एसएसपी व जिलाधिकारी से मिलकर ज्ञापन देने का निर्णय लिया गयाा।

WhatsApp Image 2022 04 04 at 1.34.22 PM

सोमवार को मीडिया सेन्टर के महामंत्री बिनेश पंवार के नेतृत्व में पत्रकार जिलाधिकारी कार्यालय पर एकत्रित हुए और एसपी सिटी और जिलाधिकारी से मिलकर पूरे प्रकरण की जानकारी देते हुए कार्रवाई किये जाने की मांग की। इस मामले में जिलाधिकारी तो तुरन्त एक्शन लेते हुए एक जांच कमेटी गठित कर दी गई और आदेशित किया गया है शीघ्र इस मामले की जांच कर कार्रवाई की जाये।

दूसरी ओर एसपी सिटी ने भी आरोपी चिकित्सक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराये जाने का आश्वासन पत्रकारों को दिया है। इसके अलावा उत्तर प्रदेश जर्नलिस्ट एसोसिएशन के मंडलाध्यक्ष अरशद राही व जिलाध्यक्ष फलकुमार पंवार के नेतृत्व में भी एक ज्ञापन दोनों अधिकारियों को सौंपा गया, जिसमें इस मामले में शीध्र कार्रवाई किये जाने की मांग की गई।

इस दौरान दिलशाद गनी, अनुज मुद्दगल, फल कुमार पंवार, रविंद्र सिंह, मोहम्मद शाहनवाज, भपेंद्र सिंह, कुलदीप त्यागी, सुनील सैनी, अमरीश बालियान, डॉक्टर प्रवीन, सलाउद्दीन अब्बासी, आशु राणा, कृष्ण कांत , विजय मुंडा, नौशाद राव, नसीम सैफी, नूर मोहम्मद, काजी अमजद, डा. एमए तोमर, सरताज कुरेशी, आशीष गोयल, संजीव कुमार, अंकित, शारिक खान, नवनीत, हिमांशु, तनवीर मलिक,, इस्तेकार, मौहम्मद औसाफ, नीरज कुमार, विवेक अग्रवाल, अभिषेक चैधरी, नुकुल बालियान, कमल वालिया, जितेन्द्र ठाकुर, विपिन पंवार, शमशेर खान, संदीप रंजन आदि पत्रकार मौजूद रहे।