जनवाणी संवाददाता |
मेरठ: नवनियुक्त कमिश्नर सेल्वा कुमारी जे ने शनिवार को कमिश्नरी ऑफिस पहुंचकर कार्यभार ग्रहण कर लिया। उन्होंने ऑफिस का भी निरीक्षण किया तथा कहा कि जीरो टोलरेंस पर काम होगा। भ्रष्ट अफसर और कर्मचारी कतई नहीं बक्शे जायेंगे। कहा कि मैं बोलने पर नहीं एक्शन में विश्वास रखती हूं।

शहर के विकास को लेकर उन्होंने कहा कि सभी विभागों की एक संयुक्त मीटिंग बुला लूंगा जिसमें विकास को लेकर प्लान तैयार करेंगे, जो फाइल विकास को लेकर पेंडिंग चल रही है उन को गति दी जाएगी। हाल ही में कमिश्नर के पद से सुरेंद्र सिंह का तबादला दिल्ली हो गया है। सुरेंद्र सिंह दिल्ली प्रतिनियुक्ति पर गए हैं। उनके प्रतिनियुक्ति पर जाने के बाद ही सेल्वा कुमारी जे की तैनाती मेरठ में बतौर कमिश्नर के रूप में हुई है।
What’s your Reaction?
+1
+1
1
+1
+1
+1
+1
+1