जनवाणी संवाददाता |
बड़ौत: बिनौली थाना क्षेत्र की माखर पुलिस चौकी के पास पशुओं के ट्रक में 25 पशुओं को विधायक सहेन्द्र सिंह ने को मुक्त कराया। विधायक मार्ग से होते हुए किसी कार्यक्रम के लिए गुजर रहे थे। जब वह मेरठ-बड़ौत मार्ग से जा रहे थे तो उन्हें एक ट्रक में क्षमता से अधिक पशुओं को देखा।
ट्रक में छोटे-बड़े 25 पशु भर रखे थे। इनमें कुछ छोटे पशुआें को ट्रक में गिरा रखा था। उनके उपर पर पशु खड़े कर रखे थे। विधायक ने माखर पुलिस चौकी पर रुकवाया। वहां तैनात पुलिस कर्मियों को ट्रक में अंधाधुंध पशु होने की बात कहते हुए कार्रवाई करने के लिए कहा।
पुलिस ने ट्रक चालक को नीचे उतारकर ट्रक चेक कराया तो उसमें 25 पशु भरे हुए थे। कई छोटे पशु बेहोशी की हालत में थे। विधायक ने इन पशुओं को मुक्त कराकर वाहन चालक के विरुद्ध पशु क्रूरता अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कराया। विधायक ने बताया कि पशुओं में जीव होता है। उन्हें क्रूरता के साथ नहीं ले जाया जा सकता है। इस तरह से पशुओं को ले जाने वालों के खिलाफ कानून बना हुआ है। उन्होंने पशुओं को सुरक्षित तरीके से ले जाने के लिए की सलाह दी।
माखर में ट्रक से उतरे पशुओं को देखते विधायक।