- जिले में सोमवार से स्कूल चलो अभियान का हुआ शुभारंभ
- शामली जिले के 596 परिषदीय विद्यालयों में लाइव प्रसारण
जनवाणी संवाददाता |
शामली: मुख्यमंत्री द्वारा प्रदेश में ‘स्कूल चलो अभियान’ का शुभारंभ किया। इस दौरान मुख्यमंत्री के भाषण एवं ‘स्कूल चलो अभियान’ का लाइव प्रसारा जनपद के 596 परिषदीय विद्यालयों में कराया गया।
Weekly Horoscope: क्या कहते है आपके सितारे साप्ताहिक राशिफल 3 अप्रैल से 9 अप्रैल 2022 तक || JANWANI
सोमवार को मुख्य कार्यक्रम का आयोजन विकास खंड ऊन क्षेत्र के ग्राम टपराना स्थित कंपोजिट विद्यालय में हुआ। यहां कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिलाधिकारी जसजीत कौर ने कहा कि ‘स्कूल चलो अभियान’ के अंतर्गत परिषदीय विद्यालयों में छात्र- छात्राओं के अधिकाधिक नामांकन कराते हुए उनको गुणवत्तापूर्ण शिक्षा दी जाए।
‘स्कूल चलो अभियान’ के अंतर्गत जो बच्चे स्कूल नहीं आते हैं, उनको ज्यादा से ज्यादा संख्या में नामांकित कराएं। और जो बच्चे स्कूल में आते हैं, उनको खींचना है ताकि वह स्कूल से ना भागे। जिलाधिकारी ने कहा इस अभियान को बेसिक शिक्षा व अन्य विभागों के नामित किए गए नोडल अधिकारियों द्वारा सफल बनाया जाएगा। जनपद में जिन विद्यालयों में नामांकन कम है, वहां पर प्रयास करते हुए ज्यादा से ज्यादा बच्चों को स्कूलों में नामांकित कराएंगे।
इस अवसर पर जिलाधिकारी ने कहा कि आपरेशन कायाकल्प के माध्यम से स्कूलों में जितने भी गैप है, उनको पूर्ण कराते हुए स्कूलों को बेहतर बनाने के साथ-साथ ज्यादा से ज्यादा स्कूलों में स्मार्ट क्लास की व्यवस्था सुनिश्चित की जाएगी। मोहल्ला क्लास के जरिए अध्यापक डोर टू डोर जाकर बच्चों को स्कूल लाने का प्रयास करेंगे। उन्होंने आह्वान करते हुए कहा कि माता-पिता बच्चे को शिक्षा से जरूर जोड़ें ताकि व आगे चलकर हायर एजुकेशन प्राप्त कर अपने भविष्य को सुधार सकें।
कार्यक्रम में जिलाधिकारी ने अपने-अपने विद्यालयों में नामांकन में लगातार वृद्धि करने वाले प्रधानाध्यापकों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। साथ ही, जनपद के प्रत्येक ब्लॉक, प्रत्येक नगर क्षेत्र के 1 से 8 तक के मेधावी छात्र-छात्राओं को स्टेशनरी उपलब कराते हुए प्रोत्साहित किया गया।
जिलाधिकारी जसजीत कौर और अन्य अधिकारियों ने स्कूली बच्चों के साथ मिड -डे मील के स्वादिष्ट व्यंजन का स्वाद भी चखा। इस अवसर पर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी राहुल मिश्रा ने कहा कि ‘स्कूल चलो अभियान’ 30 अप्रैल तक चलेगा।
मुख्यमंत्री का लाइव प्रसारण जिलाधिकारी जसजीत कौर, जिला कार्यक्रम अधिकारी संतोष श्रीवास्तव, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी राहुल मिश्रा, खंड विकास अधिकारी प्रवीन कुमार, जिला समन्वयक समग्र शिक्षा अमित कुमार, खंड शिक्षा अधिकारी ऊन विश्वास कुमार आदि ने सुनाा। इस अवसर पर जिला समन्वयक, 37 न्याय पंचायतों के शिक्षक संकुल, एआरपी, एसआरजी, शिक्षकगण, अभिभावक के अलावा स्कूली बच्चे और ग्रामीण उपस्थित रहे।